• Home
  • Delhi
  • मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को लोकसभा की मंजूरी, विपक्ष ने भी किया समर्थन
Image

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को लोकसभा की मंजूरी, विपक्ष ने भी किया समर्थन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025:नई दिल्ली,

नई दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद आधी रात को मणिपुर पर चर्चा हुई, जिसके बाद सदन ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के वैधानिक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव को विपक्ष का भी समर्थन मिला, हालांकि चर्चा के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की गई।

चर्चा में मणिपुर की स्थिति पर चिंता

करीब दो घंटे चली इस बहस में सभी दलों के सदस्यों ने मणिपुर की स्थिति पर अपनी राय रखी। कई सांसदों ने राज्य में जारी संकट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया, जबकि कुछ ने इसे आवश्यक कदम बताया।

गृह मंत्री अमित शाह का बयान

चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों में राज्य में कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई है और सरकार मैतेई व कुकी समुदायों के साथ बातचीत कर रही है।

शांति बहाली के प्रयास जारी

गृह मंत्री ने स्वीकार किया कि अभी भी कई लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि स्थिति पूरी तरह से संतोषजनक नहीं है। हालांकि, सरकार राज्य में शांति बहाल करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भड़की थी हिंसा

अमित शाह ने मणिपुर में हिंसा की शुरुआत को राज्य के हाईकोर्ट के एक आदेश से जोड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और आगे भी शांति बनाए रखने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

Releated Posts

बेंगलुरु: विक्ट्री परेड हादसे के लिए RCB जिम्मेदार

ब्रेकिंग न्यूज़: बेंगलुरु विक्ट्री परेड हादसे के लिए RCB जिम्मेदार — कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 17, 2025

कोरोना काल में रह गए 1.33 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन, अब हुए नष्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से उजागर हुई गंभीर चूक, करोड़ों का नुकसान भोपाल।मध्य प्रदेश…

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

समोसे में कितनी चिकनाई और जलेबी में कितना मीठा: अब देना होगा पूरा ब्यौरा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025 नई दिल्ली। देश में बढ़ते मोटापे पर चिंता जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय…

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

सुप्रीम कोर्ट :अभिव्यक्ति का मतलब ये नहीं कि किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं लिख दो

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब…

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *