हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025,
संभल हिंसा की न्यायिक जांच में एसपी देंगे बयान
संभल हिंसा मामले में शुक्रवार को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई न्यायिक जांच आयोग के समक्ष अपना बयान दर्ज कराएंगे। उन्हें आयोग द्वारा लखनऊ स्थित कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया है। आयोग उनसे बवाल से संबंधित साक्ष्य और जानकारी प्राप्त करेगा। इस सिलसिले में आयोग ने एक सप्ताह पूर्व एसपी को पत्र भेजकर उपस्थित होने को कहा था।
गौरतलब है कि हिंसा के दौरान हिंदूपुरा खेड़ा क्षेत्र में एसपी पर फायरिंग की गई थी। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच आयोग की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची थी, तो पुलिस ने उस स्थान का निरीक्षण भी करवाया था। आयोग ने पहले ही इस प्रकरण में शामिल अन्य सरकारी कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
इस न्यायिक जांच आयोग की अध्यक्षता सेवानिवृत्त जज देवेंद्र अरोड़ा कर रहे हैं, जबकि पूर्व डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल हैं।
बिजली चोरी प्रकरण: सांसद बर्क पर लगे जुर्माने में आज सुनवाई संभव
संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में आज जुर्माने को लेकर सुनवाई हो सकती है। एक्सईएन विद्युत नवीन गौतम ने बताया कि गुरुवार को अवकाश होने के कारण बुधवार को प्रस्तावित सुनवाई नहीं हो सकी थी। अब शुक्रवार को देखा जाएगा कि सांसद के अधिवक्ता ने क्या पक्ष रखा है और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
विदित हो कि 19 दिसंबर को सांसद के दीपा सराय स्थित आवास पर बिजली विभाग ने छापा मारा था, जहां 16 किलोवाट से अधिक लोड की खपत पाई गई थी। जबकि दोनों सांसदों – जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क – के नाम पर केवल दो-दो किलोवाट के दो मीटर लगे थे।
कई महीनों से इन मीटरों में खपत शून्य पाई गई थी। जब मीटर की एमआरआई कराई गई, तो बिजली चोरी की पुष्टि हुई थी। तभी से इस प्रकरण में सुनवाई चल रही है।
डीएम न्यायालय में सांसद के पिता की अपील पर भी सुनवाई आज
सांसद के पिता डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा डीएम न्यायालय में दायर की गई अपील पर भी शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है। इस मामले में भी कार्रवाई की दिशा आज तय हो सकती है।