अलीगढ़, 01 मई 2025:
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में 2 मई को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सायं 5 बजे शुरू होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं लोक अदालत के नोडल अधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार तथा नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें विभिन्न प्रकार के वादों का आपसी सहमति से निस्तारण किया जाएगा। इस दिशा में तैयारियों की समीक्षा एवं समन्वय सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
लोक अदालत के माध्यम से जनता को त्वरित, सुलभ एवं निष्पक्ष न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन प्रयासरत है। जिलाधिकारी की यह बैठक इसी कड़ी में एक कदम है, जिससे आयोजन को सफल बनाया जा सके।















