• Home
  • जम्मू-कश्मीर
  • बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को सलाम, पाकिस्तान की गोलाबारी में आठ जवान घायल
Image

बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को सलाम, पाकिस्तान की गोलाबारी में आठ जवान घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025,

जम्मू, 11 मई — सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। शनिवार को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में बीएसएफ के आठ जवान घायल हुए, जिनमें से मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। शेष सात घायल जवानों का उपचार विभिन्न सैन्य चिकित्सा केंद्रों में जारी है।

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने अग्रिम मोर्चे पर बहादुरी से नेतृत्व किया और अंतिम सांस तक अपनी पोस्ट की रक्षा करते रहे। डीजी बीएसएफ और सभी अधिकारी एवं जवानों ने उनकी शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। बताया गया है कि रविवार को जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय में पूरे सैन्य सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।

पाकिस्तान की कायराना हरकत और बढ़ती बौखलाहट

पाकिस्तान की ओर से की जा रही इस तरह की हरकतें उसकी बौखलाहट को दर्शाती हैं। सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर हरचरण सिंह का कहना है कि, “पाकिस्तान अब अपने पारंपरिक हमलों से हटकर नए तरीके अपनाने की कोशिश कर रहा है। पहले उसके हमले सीमावर्ती गांवों तक सीमित रहते थे, लेकिन अब वह सीधे शहर के रिहायशी इलाकों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है। यह उसकी नई रणनीति है, जो उसकी हताशा को दर्शाती है।”

इस हमले के बाद सीमावर्ती इलाकों और जम्मू शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बीएसएफ और भारतीय सेना की टुकड़ियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

भारत की तैयारियां और जवाबी रणनीति

कारगिल युद्ध के नायक और युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर कुशाहल ठाकुर ने कहा, “भारत की सेना हर मोर्चे पर तैयार है। पाकिस्तान चाहे जैसे भी हमला करे, हम उसका मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। भारत ने पहले भी आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर कड़ा संदेश दिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान अब जम्मू जैसे शहर को निशाना बना कर यह दिखाना चाहता है कि वह भारत के भीतर भी हमला कर सकता है। लेकिन यह सिर्फ उसकी आंतरिक राजनीति और नागरिकों को भ्रमित करने की चाल है। भारत की सुरक्षा एजेंसियां ऐसी किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

Releated Posts

पुंछ में मुठभेड़: सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, तीसरे की तलाश जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 30 जुलाई 2025 जम्मू-कश्मीर,जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास मंगलवार सुबह…

ByByHindustan Mirror NewsJul 30, 2025

हेरोइन जब्ती केस में लश्कर कनेक्शन उजागर: जम्मू में SIA ने दाखिल किया आरोपपत्र

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज जम्मू, 27 जुलाई: जम्मू-कश्मीर राज्य अन्वेषण एजेंसी (SIA) ने 46 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती से…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

अमेरिका ने पहलगाम हमले के जिम्मेदार TRF को आतंकी संगठन घोषित किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025 अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि रोकने से नाराज उमर अब्दुल्ला दीवार फांदकर पहुंचे मजार-ए-शुहदा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:14 जुलाई 2025 श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर – शहीद दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top