हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13 मई : 2025,
आदमपुर (पंजाब), 13 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जांबाज जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत की नई सैन्य रणनीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा, बल्कि दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब देगा।
पीएम मोदी के इस भाषण में पाकिस्तान को सख्त चेतावनी, भारतीय सेना के शौर्य की सराहना और भारत की सैन्य नीति में आए ऐतिहासिक बदलाव की झलक साफ नजर आई। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें:
आतंकवाद पर सर्जिकल हमला, पाकिस्तान को चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंक पर खामोश नहीं रहेगा, बल्कि निर्णायक कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया और 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का ‘न्यू नॉर्मल’
पीएम ने कहा कि “अब कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा – पक्का जवाब देगा। अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है।” उन्होंने इसे सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी बताया।
वायुसेना की तारीफ, तकनीकी दक्षता की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना की आधुनिक युद्ध क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत की वायुसेना केवल हथियारों से ही नहीं, बल्कि डेटा और ड्रोन टेक्नोलॉजी से भी दुश्मन को मात देने में सक्षम है।

पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश
मोदी ने पाकिस्तान की चालबाजियों और झूठे प्रचार का भी पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने ही नहीं, बल्कि उनके नापाक इरादे भी तबाह हो गए हैं।” उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना की भी हवा निकाल दी गई है और उन्हें अब यह समझ आ गया है कि भारत की ओर आंख उठाने का नतीजा क्या होगा।
भारतीय हथियारों की प्रशंसा में वीरों की कविता
पीएम मोदी ने ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की तारीफ करते हुए वीर रस की कविता की पंक्तियां सुनाईं –
“कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में… ये पंक्तियां चेतक के लिए थीं, लेकिन आज ये आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी सटीक बैठती हैं।”
दुश्मनों को घर में घुसकर मारने की चेतावनी
प्रधानमंत्री ने कहा कि “हम घर में घुसकर मारेंगे और दुश्मन को बचने का एक भी मौका नहीं देंगे।” उन्होंने दोहराया कि भारत अब रक्षात्मक नहीं बल्कि आक्रामक रणनीति अपना चुका है।
भारत की शांति नीति पर भी ज़ोर
पीएम मोदी ने कहा, “भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी की भी। हम शांति में विश्वास रखते हैं, लेकिन जब-जब हमारी अस्मिता पर हमला हुआ, हमने शस्त्र भी उठाए हैं।” उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के शब्दों का उल्लेख किया – “सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं।”
सेना और परिवारों को देश का सलाम
प्रधानमंत्री ने भारतीय सैनिकों और उनके परिवारों को नमन करते हुए कहा, “हर देशवासी आप सभी के पराक्रम और बलिदान का ऋणी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा देश आपकी ताकत बना।”
भारत की सैन्य नीति में ऐतिहासिक बदलाव
पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस से दिया गया संदेश साफ है — अब भारत किसी भी आतंकी या दुश्मन राष्ट्र की साजिशों पर सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि उसे रोकने और खत्म करने के लिए पहले से ही तैयार रहेगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की नई रणनीति, सोच और शक्ति का प्रतीक है।