• Home
  • मध्य प्रदेश
  • विजय शाह के विवादित बयान पर राजनीति गरमाई, भाजपा नेता कर्नल सोफिया के घर पहुंचे
Image

विजय शाह के विवादित बयान पर राजनीति गरमाई, भाजपा नेता कर्नल सोफिया के घर पहुंचे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14 मई : 2025,

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंत्री के बयान पर न केवल कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है, बल्कि भाजपा भी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। भाजपा नेताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार से मुलाकात की और उनके सम्मान में बयान दिए।

कर्नल सोफिया के घर पहुंचे भाजपा नेता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर भाजपा के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे। सोफिया के नौगांव छतरपुर स्थित घर पर भाजपा नेताओं ने उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा, “सोफिया हमारी देश की बेटी हैं और हम उन पर गर्व करते हैं।” भाजपा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका कर्नल सोफिया के प्रति आदर और सम्मान पहले की तरह बरकरार रहेगा, चाहे राजनीतिक स्थिति कैसी भी हो।

मंत्री का विवादित बयान

दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक विवादित बयान दिया था। मंत्री शाह ने कहा था, “जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कर दी।” यह बयान उन्होंने इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया, और बयान को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

मंत्री ने अपने बयान में आगे कहा था, “आतंकियों ने हमारे हिंदू भाइयों को मारते समय उनके कपड़े उतारे थे, और पीएम मोदी ने उनकी बहन को उनके घर भेजकर उनका हिसाब चुकता किया।” शाह ने यह भी कहा कि “अब पीएम मोदी कपड़े तो नहीं उतार सकते, लेकिन उनकी समाज की बहन को भेजकर बदला लिया।”

कांग्रेस का विरोध और इस्तीफे की मांग

मंत्री के इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस पार्टी ने विजय शाह के बयान को महिला विरोधी और संवेदनहीन करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और उनके साथी नेताओं ने मंत्री विजय शाह के बंगले पर पहुंचकर उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी और नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि मंत्री का बयान न केवल समाज के लिए अपमानजनक है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र के गौरव और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।

इस दौरान कांग्रेस नेता तारिक अली, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, अलीमुद्दीन बिल्ले, मुजाहिद सिद्दीकी, और मो. आमिर भी मौजूद थे। विरोध प्रदर्शन में इस बात की भी निंदा की गई कि विजय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल कर विवादित टिप्पणी की, जो समाज के विभिन्न वर्गों को आहत करने वाली थी।

भाजपा ने किया डैमेज कंट्रोल

इस बीच भाजपा ने मामले को शांत करने के प्रयास में कर्नल सोफिया के परिवार से मुलाकात की और बयान को लेकर पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया। पार्टी ने यह भी कहा कि ऐसे विवादित बयान पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। भाजपा नेताओं ने कर्नल सोफिया को सम्मान देने का वादा किया और कहा कि वह देश की बेटी हैं, और उनके योगदान को सराहा जाएगा।

Releated Posts

अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत ! प्रशासन ने दी सफाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, इंदौर स्थित महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में दो…

मध्य प्रदेश: भोपाल स्टेशन पर नशीली खेप का पर्दाफाश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। डीआरआई (डायरेक्टोरेट…

ByByHindustan Mirror NewsAug 23, 2025

आत्मनिर्भर भारत : उमरिया में 1800 करोड़ का ब्रह्मा–BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब का भूमि पूजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- उमरिया (मध्य प्रदेश)/नई दिल्ली, 10 अगस्त 2025 – देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

मध्यप्रदेश: सतना में चोरी के शक में युवक की पिटाई, जेब से मिली सिर्फ रोटी और नमक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: के सतना जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top