हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,
अलीगढ़,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के भौतिकी विभाग की पीएचडी छात्रा अदीबा को अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी (एपीएस) द्वारा ‘डिस्टिंग्विश्ड स्टूडेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें कैलिफोर्निया के अनाहिम शहर में आयोजित एपीएस मार्च मीटिंग 2025 के दौरान प्रदान किया गया।
यह सम्मान 2015 में शुरू किया गया था और इसका उद्देश्य अमेरिका के बाहर के प्रतिभाशाली युवा शोधकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अंतर्गत चयनित छात्रों को एपीएस की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भाग लेने का अवसर भी मिलता है।
अदीबा अपने शोध कार्य में ‘न्यूरोमॉर्फिक कंप्यूटिंग’ के लिए रेसिस्टिव रैंडम एक्सेस मेमोरी (रीरेम) डिवाइस पर काम कर रही हैं। यह शोध प्रो. तुफैल अहमद के निर्देशन में किया जा रहा है और यह भौतिकी तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के मिलन पर केंद्रित एक उभरता हुआ क्षेत्र है।
इसके साथ ही अदीबा इंटरनेशनल सेंटर फॉर मुस्लिम वुमेन इन साइंसेज (आईसीएमडब्लूएस) की अध्यक्ष भी हैं और विज्ञान शिक्षा के प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
सम्मान मिलने पर अदीबा ने कहा, “एपीएस से यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह मुझे और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मैं एएमयू की आभारी हूं, जिसने मेरी सफलता की नींव रखी।”