• Home
  • Delhi
  • शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि रोकने से नाराज उमर अब्दुल्ला दीवार फांदकर पहुंचे मजार-ए-शुहदा
Image

शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि रोकने से नाराज उमर अब्दुल्ला दीवार फांदकर पहुंचे मजार-ए-शुहदा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:14 जुलाई 2025


श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर – शहीद दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को मजार-ए-शुहदा (शहीद स्मारक) पर श्रद्धांजलि देने से रोके जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद उमर अब्दुल्ला चारदीवारी फांदकर स्मारक तक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि उन्हें मजार पर जाने से जानबूझकर रोका गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने श्रद्धांजलि कार्यक्रम की सूचना प्रशासन को दी, उनके घर के बाहर बंकर लगा दिए गए और उन्हें नजरबंद कर दिया गया।

उन्होंने प्रशासन पर तीखा हमला करते हुए कहा, “जो खुद को कानून का रखवाला कहते हैं, वही हमें श्रद्धांजलि देने से रोकते हैं। क्या यही लोकतंत्र है?” उमर ने इसे कश्मीर के इतिहास और शहीदों का अपमान बताया।

पूर्व सीएम ने सोमवार सुबह चुपचाप दीवार फांदकर स्मारक में प्रवेश किया और वहां फातिहा पढ़कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह बिना किसी की अनुमति के जब चाहें मजार पर जाएंगे।

इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, और सवाल उठने लगे हैं कि लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत श्रद्धांजलि जैसे भावनात्मक अवसर पर भी प्रतिबंध क्यों लगाया गया।

Releated Posts

इग्नू की वाइस-चांसलर प्रो. उमा कांजीलाल को डिस्टेंस एजुकेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रो. जी. राम रेड्डी अवॉर्ड 2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की वाइस-चांसलर प्रो. उमा…

PM मोदी ने एयरपोर्ट पर किया पुतिन का भव्य स्वागत, दोनों नेताओं ने दिखाया मजबूत साझेदारी का संदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर 2025 की शाम भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं…

BLO की आत्महत्याओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में गूंजा, SIR प्रक्रिया पर कड़े निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान BLOs पर बढ़ते दबाव और आत्महत्या की घटनाओं का…

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच की लोकसभा में मांग तेज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के सांसद चंदन सिंह चौहान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top