हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 02 दिसंबर 2025 : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं जारी की गई हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों को ओ-लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की संशोधित अंतिम तिथि 04 दिसंबर निर्धारित की गई है।
अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पूरा करें और हार्डकॉपी अनिवार्य रूप से विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, कमरा नंबर 07 में जमा करें।
इसी क्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु महत्वपूर्ण सूचना दी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की संशोधित अंतिम तिथि 06 दिसंबर निर्धारित की गई है।
योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं समय सारिणी scholarship.up.gov.in पर उपलब्ध हैं। योग्य छात्र-छात्राएं अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन अवश्य पूर्ण करें। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, कमरा नं. 07 में संपर्क कर सकते हैं।













