हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
शामली जिले में सोमवार तड़के पुलिस और कुख्यात बदमाश समयदीन उर्फ सामा के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी इस हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मार गिराया। थानाभवन और बाबरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम को यह सफलता मुखबिर की पुख्ता सूचना पर मिली। लंबे समय से फरार चल रहा सामा इलाके में भय का कारण बना हुआ था और पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सुबह करीब 4:30 बजे थानाभवन क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान जब पुलिस ने सामा को रुकने का इशारा किया, तो उसने बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह मौके पर ही ढेर हो गया। मुठभेड़ में एक एसओ भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके से पुलिस ने 9 एमएम पिस्टल, .32 बोर पिस्टल, 315 बोर तमंचा सहित विभिन्न बोर के दर्जनों जिंदा कारतूस बरामद किए। एसपी के अनुसार समयदीन उर्फ सामा के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और अवैध असलहा रखने जैसे 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में सक्रिय गैंग चलाता था और कई वारदातों के बाद फरार चल रहा था।
पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में बढ़ी दबिश और इनामी राशि घोषित होने के बाद सामा फिर से किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था। उसकी मौत की खबर से इलाके में राहत का माहौल है, क्योंकि उसके आतंक से लोग लंबे समय से दहशत में थे। घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी ने पुलिस टीम की सराहना की और अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज करने की बात कही।














