• Home
  • राजनीति
  • बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का सुप्रीम कोर्ट पर बड़ा बयान, कहा- धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार
Image

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का सुप्रीम कोर्ट पर बड़ा बयान, कहा- धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025,

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार (19 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ तीखा बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार है और अब यह अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है। उनका कहना था कि यदि हर मामले के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े तो संसद और विधानसभा को बंद कर देना चाहिए।

निशिकांत दुबे ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट अब अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है। अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े तो संसद और विधानसभा को बंद कर देना चाहिए। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना इस देश में हो रहे सभी गृहयुद्धों के लिए जिम्मेदार हैं।”

सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर सवाल उठाया

दुबे ने यह टिप्पणी उस समय की है जब वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। उन्होंने इस कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि कानून बनाने का काम संसद का है, न कि शीर्ष अदालत का। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश को नियुक्त करते हैं, और अगर कोर्ट किसी मामले में नया कानून बना रही है, तो यह देश को अराजकता की ओर ले जाएगा।

विपक्षी दलों और उपराष्ट्रपति के बयान का संदर्भ

दुबे का यह बयान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा न्यायपालिका और विधायिका के बीच बढ़ती बहस के बीच आया। उपराष्ट्रपति ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति को विधेयकों पर निर्णय लेने के लिए समयसीमा निर्धारित किए जाने पर असहमति जताई थी। वहीं विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की सराहना की है, खासकर वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चल रही कार्यवाही को लेकर।

निशिकांत दुबे का राजनीतिक रुख

झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे अक्सर लोकसभा में अपनी पार्टी बीजेपी के पक्ष को मजबूती से रखते हैं। वह सदन में विभिन्न मुद्दों पर सत्तारूढ़ पार्टी का रुख स्पष्टता से प्रस्तुत करते हैं और अपने प्रतिद्वंद्वियों पर राजनीतिक हमलों में अग्रणी भूमिका में रहते हैं।

Releated Posts

मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर बड़ा हमला: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई को बताया ‘बदले की भावना’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025, कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया – सोनिया-राहुल के खिलाफ कार्रवाई सरकार की…

तमिलनाडु केस: सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल की मंजूरी के बिना विधेयकों को माना पारित, जानें क्या है इसका संवैधानिक मतलब

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025, तमिलनाडु में राजभवन बनाम सचिवालय की टकराहट तमिलनाडु में हाल ही में…

60 की उम्र में शादी के बंधन में बंधे दिलीप घोष,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, भाजपा सहयोगी रिंकू मजूमदार बनीं जीवनसंगिनी कोलकाता में सादगीपूर्ण समारोह में हुई…

बिहार में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व- कृष्णा अल्लावरु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, तीन घंटे चली बैठक, सभी घटक दल हुए शामिल पटना में गुरुवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top