हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के गांव तारापुर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां बड़े भाई विवेक (24) ने अपने छोटे भाई ललित (20) की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी। घटना के वक्त घर में दोनों भाई अकेले थे। बताया जा रहा है कि ललित ने बड़े भाई से कुछ खाने को मांगा, इसी बात पर विवाद बढ़ गया। गुस्से में विवेक ने फावड़े से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद विवेक ने शव को चारपाई पर डालकर चादर से ढक दिया और पास में बैठा रहा। जब ग्रामीणों ने पूछा तो उसने कहा कि ललित गिर गया है और चोट लगने से बेहोश है। कुछ देर बाद खून देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ महेश कुमार ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पुलिस पूछताछ में विवेक ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से में फावड़े से छोटे भाई की हत्या कर दी। कहा—“ललित ने थप्पड़ मारा था, मैंने भी गर्दन दबा दी, फिर पता नहीं चला क्या हो गया।” पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घर को सील कर दिया है।















