• Home
  • उत्तराखंड
  • पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने को सीएम धामी ने केन्द्र से मांगे 800 करोड़
Image

पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने को सीएम धामी ने केन्द्र से मांगे 800 करोड़


हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री से मिलकर तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मांगा धन

देहरादून, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भेंट कर राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने वित्त मंत्री को जीएसटी सुधारों के सफल क्रियान्वयन के लिए शुभकामनाएँ दीं, वहीं राज्य की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 800 करोड़ रुपए के साथ ही तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करने के लिए धन की मांग की। वित्त मंत्री ने उनके प्रस्तावों पर जल्द ही अमल करने का भरोसा दिलाया।

दस जिलों के लिए तैयार किया ड्रेनेज सिस्टम प्लान
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या का दबाव लगातार बढ़ रहा है। पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील एवं भारी वर्षा वाले प्रदेश में नगरीय जल निकासी प्रणाली के सुधार और अपग्रेडेशन की बहुत आवश्यकता है। इसके लिए राज्य के सर्वाधिक बारिश से प्रभावित 10 जिलों के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के उन्नयन और सुधार के लिए डीपीआर तैयार की गई हैं, जिनकी कुल अनुमानित लागत रुपये 8,589.47 करोड़ है। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से इन परियोजनाओं को पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।

क्लाइमेट रिज़िलीअन्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से उत्तराखंड राज्य के बाह्य सहायतित परियोजनाओं की शीघ्र स्वीकृति का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से उत्तराखंड क्लाइमेट रिज़िलीअन्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल चुकी है। इसी के साथ राज्य सरकार की ओर से सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना के लिए 850 करोड़ रुपये और जलापूर्ति व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए 800 करोड़ का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से इन परियोजनाओं की शीघ्र स्वीकृति कराने का अनुरोध किया।

चार प्रोजेक्ट की मंजूरी का किया अनुरोध
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री से पूर्व में मिले आश्वासन के क्रम में उत्तराखंड को वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 के बाह्य सहायतित परियोजनाओं की सीलिंग के अतिरिक्त चार अन्य प्रमुख परियोजनाओं को भी शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। इन परियोजनाओं में 2000 करोड़ की जल एवं स्वच्छता नगरीय अवसंरचना विकास परियोजना, 424 करोड़ रुपये की डीआरआईपी -3, 3638 करोड़ रुपए की उत्तराखंड क्लाइमेट रेसिलिएंट इंट्रा स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम डेवलपमेंट और 1566 करोड़ रुपये की उत्तराखंड पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन रिलायबिलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी परियोजनाएँ राज्य के बुनियादी ढाँचे, जल संसाधन प्रबंधन, ऊर्जा और सार्वजनिक सर्विस डिलीवरी व्यवस्था को मज़बूती प्रदान करेंगी। 


Releated Posts

आदि कैलाश यात्रा अब होगी 22KM छोटी: पिथौरागढ़ में बनेगी 5.4KM लंबी सुरंग, 1600 करोड़ की परियोजना मंजूर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में केंद्र सरकार ने बुंदी से गर्ब्यांग के बीच 5.4 किलोमीटर…

ByByHindustan Mirror NewsOct 31, 2025

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तराखंड के पवित्र धामों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान और…

ByByHindustan Mirror NewsOct 23, 2025

उत्तराखंड स्थापना दिवस: 25 वर्ष पूरे होने पर विधानसभा का विशेष सत्र 3-4 नवंबर को

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: देहरादून। उत्तराखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश सरकार…

ByByHindustan Mirror NewsOct 20, 2025

आईपीएस लोकेश्वर सिंह ने दिया इस्तीफा

देहरादून, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।देहरादून। उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह ने अपनी सेवाओं से इस्तीफा दे दिया…

ByByHindustan Mirror NewsOct 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top