हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 01 दिसंबर 2025। परिवार नियोजन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और पुरुषों की सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. नीरज त्यागी ने सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर से ‘सारथी प्रचार वाहन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसकी थीम “स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से होगा सम्पन्न” निर्धारित की गई है।
सीएमओ ने बताया कि प्रचार वाहन शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर पुरुष नसबंदी सहित परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी साधनों, महिलाओं के लिए उपलब्ध विकल्पों और उनसे होने वाले लाभों की सरल जानकारी जनता तक पहुँचाएगा। वाहन के माध्यम से ऑडियो संदेश भी प्रसारित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सही और वैज्ञानिक जानकारी पहुंच सके।
डॉ. त्यागी ने कहा कि पुरुष नसबंदी एक सरल, सुरक्षित और प्रभावी प्रक्रिया है, जो सामान्य दिनचर्या को प्रभावित नहीं करती। उन्होंने अधिकाधिक पुरुषों से परिवार नियोजन में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री, डॉ. बी.के. राजपूत, परिवार नियोजन नोडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, आरसीएच नोडल डॉ. राहुल शर्मा, डीपीएम, डीसीपीएम, डीएफपीएलएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।













