• Home
  • अलीगढ
  • आयुक्त ने विकास कार्यों की की गहन समीक्षा, कुपोषण और स्वास्थ्य योजनाओं पर खास जोर
Image

आयुक्त ने विकास कार्यों की की गहन समीक्षा, कुपोषण और स्वास्थ्य योजनाओं पर खास जोर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 14 नवंबर 2025: मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। आयुक्त ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि देरी से लागत बढ़ती है और लाभार्थियों को भी परेशानी होती है।

कुपोषण पर बड़ी उपलब्धि

आयुक्त ने बताया कि अलीगढ़ में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 56 कुपोषित बच्चों को सामान्य अवस्था में लाया गया है। साथ ही 500 बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कुपोषण उन्मूलन और गर्भाशय कैंसर से बचाव अभियानों में स्वयं पहल करने के निर्देश दिए।

आईजीआरएस एवं सड़क सुधार पर नाराजगी

बैठक में आईजीआरएस निस्तारण की अलीगढ़ की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। मंडलायुक्त ने उखड़ी सड़कों की मरम्मत न होने पर चिंता जताई और पीटीए रोड को तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग के निर्देश दिए, क्योंकि पर्याप्त उपकरण और स्टाफ होने के बावजूद शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

गौ संरक्षण केंद्र और कृषि योजनाओं के निर्देश

उन्होंने गौ संरक्षण केंद्रों से जुड़े चारागाहों में हरा चारा उत्पादन, पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप, वर्मी कम्पोस्ट प्लांट एवं छायादार पेड़ लगाने के निर्देश दिए ताकि गर्मी में गौवंश को राहत मिले।

कई जिलों की रैंकिंग पर सख्ती

पिछले तीन माह की रैंकिंग में सेतु एवं सड़क निर्माण में एटा लगातार D श्रेणी में पाया गया जिस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। जल-जीवन मिशन में एटा, फैमिली आईडी में अलीगढ़ और हाथरस C श्रेणी में रहे। सीएम युवा उद्यमी योजना में हाथरस और कासगंज के D श्रेणी में रहने पर अधिकारियों ने बताया कि बैंक सहयोग न करने से आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं और ऋण वितरण में देरी है।

बैठक में चारों जिलों के जिलाधिकारी, सीडीओ और मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Releated Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top