हिन्दुस्तान मिरर न्यूज | 15 अप्रैल 2025
अलीगढ़ ज़िले के इगलास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक प्रसूता से प्रसव के दौरान 3000 रुपये की मांग की गई। यह मामला 15 अप्रैल का है, जब लवली उपाध्याय नामक महिला को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था।
Vikas sharma
प्रसूता के पति विकास शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त राशि की मांग अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक डॉ. ज्योति शर्मा द्वारा की गई। इस संबंध में विकास शर्मा ने एक लिखित शिकायत पत्र इगलास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. स्कंद राजा को सौंपा है।
डॉ. स्कंद राजा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इसे अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को अग्रेषित कर जांच की सिफारिश की है। उन्होंने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। इस बात ने पूरे मामले को और अधिक गंभीर बना दिया है। अधीक्षक डॉ. स्कंद राजा ने स्पष्ट कहा है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना किसी वैध आधार के किसी भी प्रकार का शुल्क लेना पूरी तरह से अवैध है।
यदि सरकारी अस्पतालों में भी प्रसव जैसे मूलभूत और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के बदले पैसे वसूले जाने लगे, तो आमजन के विश्वास पर गहरा आघात पहुंचता है।
अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कितनी पारदर्शिता और सख्ती से जांच करता है और दोषी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।














