हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 26 नवंबर 2025: लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नगर निगम, लोनिवि, परिवहन एवं यातायात विभाग को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करती है, इसलिए सभी विभाग जनहित में आवश्यक कदम उठाएं।
डीएम ने जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को तत्काल समाप्त करने और कोहरा शुरू होने से पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित सभी भारी वाहनों पर मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए। डीआईओएस को स्कूलों में बसों की गति सीमा और सीट क्षमता से जुड़े जागरूकता स्टिकर लगवाने के लिए कहा गया।
अकराबाद, इगलास और टप्पल क्षेत्र में दुर्घटना बाहुल्य स्थानों के निकट अस्पतालों में प्राथमिक उपचार और ट्रॉमा जैसी सुविधाएँ सुनिश्चित कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। नगर निगम, डीपीआरओ और अधिशासी अधिकारियों को सड़क किनारे कूड़े के ढेर न बनने देने और उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। भांकरी फलमंडी सड़क चौड़ीकरण कार्य को नुमाइश शुरू होने से पहले पूरा करने को कहा गया।
रोडवेज बसों द्वारा सूतमिल चौराहा पर सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरने की शिकायत पर डीएम ने एआरएम को कड़े लहजे में निर्देश दिया कि यह व्यवस्था तत्काल बंद कराई जाए और स्वयं निगरानी करें। शहर में जर्जर सड़कों पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने मरम्मत में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की और नगर निगम को सड़क सुरक्षा टीम गठित कर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
समीक्षा में सामने आया कि अक्टूबर 2024 में 82 दुर्घटनाओं में 41 मौतें हुईं, जबकि अक्टूबर 2025 में यह संख्या बढ़कर 132 दुर्घटनाओं में 57 मौतों तक पहुंच गई। जनवरी से अक्टूबर 2025 तक कुल 1002 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक हैं। मृतकों की संख्या में 20.74% वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें अब तक 482 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे अधिक दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग (145) और राज्य राजमार्ग (125) पर दर्ज की गईं।
बैठक में एडीएम सिटी, एसपी ट्रैफिक, आरटीओ, एआरटीओ, लोनिवि के अधिशासी अभियंता, डीपीआरओ, एनएचएआई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।













