• Home
  • Delhi
  • डीएम ने जल जीवन मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा, अपूर्ण परियोजनाओं को जल्द निपटाने के निर्देश
Image

डीएम ने जल जीवन मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा, अपूर्ण परियोजनाओं को जल्द निपटाने के निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 27 नवंबर 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में 70-80 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है, उन्हें विशेष प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द मूर्त रूप दिया जाए, ताकि ग्रामीण जनता को समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सड़क पुनरोद्धार कार्य भी तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण होना चाहिए।

अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण लोकेश शर्मा ने बताया कि जिले में चार कार्यदायी संस्थाओं द्वारा हर घर नल–हर घर जल योजना के तहत 4,28,259 घरों को जोड़ा जाना है। उन्होंने इकाईवार प्रगति बताते हुए कहा कि पीएनसी इंफ्रांटेक को मिली 417 परियोजनाओं में सभी पर कार्य शुरू हो चुका है और 115 कार्य पूरे कर लिए गए हैं, जबकि सभी योजनाओं से जलापूर्ति जारी है। केपीटीएल द्वारा 158 में से 154 परियोजनाओं पर कार्य आरंभ हो चुका है और इनमें से 93 पूर्ण हैं, साथ ही 149 पर जलापूर्ति की जा रही है। आयन एक्सचेंज ने 155 में से 154 स्थानों पर कार्य शुरू कर 51 कार्य पूरे कर लिए हैं तथा 67 पर जल वितरण किया जा रहा है। प्रवीन इलेक्ट्रिकल्स को मिली 56 परियोजनाओं में सभी कार्य पूरे हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सभी ग्रामों में विलेज वाटर सेनीटेशन कमेटी का गठन कर दिया गया है। टोल-फ्री नंबर 18001212164 जारी है और पंप हाउस पर शिकायत रजिस्टर भी रखा गया है। अब तक प्राप्त 1081 शिकायतों में से 1031 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने 50 लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान कर संतोषजनक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ योगेन्द्र कुमार सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Releated Posts

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 23-12-2025

1. एएमयू के 25 छात्रों का प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनअलीगढ़, 23 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों…

ByByHindustan Mirror NewsDec 23, 2025

₹10 के प्रिंटआउट से ₹15 लाख के सोने तक: इंस्टामार्ट पर खरीदारी के चौंकाने वाले आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छोटे शहरों में तेज़ उछाल, बड़े ऑर्डर ने खींचा ध्यान बिजनेस डेस्क:स्विगी के त्वरित डिलीवरी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top