• Home
  • अलीगढ
  • विकास भवन के डॉ. ए.के. पांडे और उर्मिला कुमारी को भावभीनी विदाई
Image

विकास भवन के डॉ. ए.के. पांडे और उर्मिला कुमारी को भावभीनी विदाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 02 दिसंबर 2025 — विकास भवन में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी डॉ. ए.के. पांडे और वरिष्ठ सहायक उर्मिला कुमारी के सेवानिवृत्ति अवसर पर गांधी सभागार में एक भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी रामवीर सिंह ने की, जबकि संचालन विकास भवन एवं ग्राम विकास पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गौड़ द्वारा किया गया।

समारोह की शुरुआत आनंद वर्धन द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद चंद्र प्रकाश चंदेल ने विदाई गीत प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया। प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह, संरक्षक राधेश्याम शर्मा और ओमप्रकाश ने दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों के कार्यकाल, कर्तव्यनिष्ठा और सौम्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके योगदान को याद किया।

विकास भवन तथा बेसिक शिक्षा विभाग से बड़ी संख्या में लेखाकारों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। उपस्थित साथियों ने पुष्पमालाएं पहनाकर दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया। विदाई स्वरूप मूर्ति, शॉल, सूटकेस और कंबल आदि भेंट किए गए। ग्राम विकास लेखा कर्मचारी संघ की ओर से भगवान राम का दरबार भेंटकर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

समारोह में अध्यक्ष राजेश गौड़, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश चंद्र, बृजभूषण शर्मा, देवदत्त, वीरेंद्र सिंह, राम खिलाड़ी, रित्वी शर्मा, प्रीति सिंह, सनी सिंह, मदनपाल सिंह, चंद्र प्रकाश चंदेल, आनंद वर्धन, संजय कुमार, अनुग्रह शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। उर्मिला कुमारी के परिवार से सुधारानी, सत्येंद्र सिंह, पिंकी, रश्मि देवी, अर्जुन, हरेंद्र, राजेश, जफर, धर्मेंद्र सिंह, कविता शर्मा, शशि शेखर सिंह, नरेश कुमार और नितिन जैन भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

सभी ने सेवानिवृत्त दोनों अधिकारियों के स्वस्थ, सुखमय एवं सम्मानपूर्ण भविष्य की कामना की।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top