हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय निकाय निदेशालय में एक व्यापक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सचिव, नगर विकास आईएएस अमृत अभिजात ने की। इस अवसर पर विभिन्न जनपदों से आए अपर जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (नगरीय निकाय) भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभागीय योजनाओं की नवीनतम प्रगति की समीक्षा करना और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था।
बैठक में विभाग की कई प्रमुख योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इनमें स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, आकांक्षी नगर योजना, नमस्ते योजना, राज्य शहरी डिजिटल मिशन, ऑनलाइन नगरीय पोर्टल्स, कान्हा गौशाला एवं निराश्रित पशु आश्रय योजना, अन्त्येष्टि स्थल विकास, वंदन योजना तथा मिशन कर्मयोगी जैसी योजनाएं प्रमुख रहीं। अधिकारियों को इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु ठोस दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि प्रत्येक योजना का उद्देश्य नगरीय निकायों को अधिक सशक्त और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर निकायों को कचरा निस्तारण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए सक्रिय रहने को कहा।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना और नगर सृजन योजना के तहत शहरी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। नमस्ते योजना के अंतर्गत सीवर प्रबंधन एवं अपशिष्ट जल शोधन की दिशा में तेजी लाने की बात हुई। साथ ही, राज्य शहरी डिजिटल मिशन और ऑनलाइन नगरीय पोर्टल्स के जरिए पारदर्शिता और नागरिक सेवाओं की सुगमता सुनिश्चित करने की रणनीति पर विचार हुआ।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों में आईएएस अनुज झा, आईएएस ऋतु सुहास, पीसीएस सविता शुक्ला, पीसीएस असलम अंसारी समेत कई जिलों से आए पीसीएस अधिकारी शामिल रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजनाओं की समय-सीमा का पालन करते हुए उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करें, ताकि शहरी नागरिकों को शीघ्र लाभ मिल सके।