हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 29 नवम्बर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर राजकीय आईटीआई तथा श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास के संयुक्त तत्वावधान में 29 नवंबर को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कोशिश है। आयोजन स्थल श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास निर्धारित किया गया है, जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना है।
सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि मेले में कुल 24 प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं, जो विभिन्न रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इनमें विजन इंडिया सर्विस नोएडा, टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, पे-टीम नोएडा, श्रीराम पिस्टन प्रा. लि. भिवाड़ी, एसआईएस इंडिया लि. दिल्ली सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों द्वारा मार्केटिंग, अकाउंटेंट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाइजर, सुपरवाइजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टेली-कालर, सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, बीबीए और एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। मेले में केवल वही अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे, जिन्होंने रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in तथा www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया हो।
सहायक निदेशक ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ पंजीयन कार्ड (X-10), सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति व मूल प्रति, फोटो आईडी, दो पासपोर्ट साइज फोटो और रिज्यूमे अवश्य लाना होगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखें और किसी भी समस्या के समाधान हेतु सेवायोजन कार्यालय से संपर्क करें।













