हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑16 मई : 2025
गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ मोहद्दीपुर इलाके में उस समय हुई जब कैंट पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी और इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान सूरज चौहान के रूप में हुई है, जो जंगल धूषण का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, सूरज चौहान पर पिपराइच थाने में गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 33 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दूसरे बदमाश की पहचान बिल्लू उर्फ राम सुधारे निषाद के रूप में हुई है, जो वनटांगिया क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
घटनास्थल से पुलिस ने बदमाशों की बाइक, एक देशी तमंचा, और दो कारतूस बरामद किए हैं। यह वही बाइक मानी जा रही है जिसका इस्तेमाल बदमाशों ने हाल ही में लूट की घटना में किया था।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि 30 अप्रैल को कैंट थाना क्षेत्र के रेलवे चौकी इलाके में एक महिला से लूट की वारदात हुई थी, जिसमें उसका बैग और मोबाइल छीन लिया गया था। इस मामले में भी इन्हीं बदमाशों की संलिप्तता सामने आ रही है और पुलिस इसे लेकर भी पूछताछ कर रही है।
एसपी सिटी ने बताया,
“सूरज चौहान एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 33 मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। कैंट पुलिस की तत्परता से वह पकड़ा गया है। उसके साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”
पुलिस टीम अब फरार बदमाश बिल्लू उर्फ राम सुधारे की तलाश में कई संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। साथ ही पकड़े गए बदमाश सूरज से पूछताछ के आधार पर लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।