हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
दिल्ली रेलवे हेडक्वार्टर में रविवार सुबह एक अज्ञात कॉल आने से हड़कंप मच गया। कॉलर ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस में आतंकी और बम है। कॉल कटते ही रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ हरकत में आ गए। ट्रेन उस समय अलीगढ़ के पास थी, जिसे तत्काल आदेश देकर अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर रोकने का निर्णय लिया गया।

सुबह 5:58 बजे ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंची। पहले से ही आरपीएफ, जीआरपी, लोकल पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड टीम मौके पर मौजूद थीं। सभी बोगियों की करीब 40 मिनट तक गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद 6:39 बजे ट्रेन को आगे आनंद विहार के लिए रवाना कर दिया गया।
विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलती है और इसका अलीगढ़ में कोई निर्धारित स्टॉपेज नहीं है। बम सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से इसे रोकने का निर्णय लिया गया।
आरपीएफ सीओ गुलजार सिंह ने बताया कि कॉल सुबह करीब 5:30 बजे आया था। कॉलर का लोकेशन इटावा से ट्रेस हुआ है, और वहां की जीआरपी व आरपीएफ उसकी तलाश में जुटी हैं। प्राथमिक जांच में यह कॉल फर्जी पाया गया।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी रांची–आनंद विहार एक्सप्रेस में बम की झूठी सूचना मिलने के बाद अलीगढ़ स्टेशन पर रात में सघन जांच की गई थी, लेकिन तब भी कुछ नहीं मिला। बार-बार मिल रही ऐसी फर्जी सूचनाओं से रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।













