छात्रों में वैज्ञानिक सोच, अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन देने का प्रयास
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025: अलीगढ़
अलीगढ़, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के वीमेन्स कॉलेज की विज्ञान सोसाइटी द्वारा आयोजित चार दिवसीय विज्ञान महोत्सव ‘साइफीस्टा-25’ का आज भव्य शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव छात्रों में वैज्ञानिक अन्वेषण, नवाचार और जिज्ञासा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रौद्योगिकी में हाल की प्रगति और अवसर’ विषय पर उद्घाटन व्याख्यान से हुई। यह व्याख्यान कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रोफेसर आसिम जफर ने प्रस्तुत किया। उन्होंने एआई और तकनीकी नवाचारों के तेजी से बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह क्षेत्र छात्रों के लिए अनेक अवसर और चुनौतियाँ प्रस्तुत करता है। उन्होंने छात्रों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार कौशल विकसित करने और नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, जनसंपर्क कार्यालय की सदस्य-प्रभारी प्रोफेसर विभा शर्मा ने अपने संबोधन में आधुनिक तकनीकी युग में बुनियादी वैज्ञानिक अवधारणाओं की प्रासंगिकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि मजबूत वैज्ञानिक आधार आज के तकनीकी विकास की नींव है।
सम्माननीय अतिथि प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यालय के साद हामिद ने छात्रों को करियर नियोजन, आत्मप्रेरणा और जुनून के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों से स्पष्टता और प्रतिबद्धता के साथ भविष्य को अपनाने का आग्रह किया और विज्ञान सोसाइटी के इस आयोजन की सराहना की।
वीमेन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मसूद अनवर अलवी ने अपने स्वागत भाषण में विज्ञान की दैनिक जीवन में भूमिका और समाज के भविष्य को आकार देने में इसकी क्षमता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का आरंभ विज्ञान सोसाइटी की उपाध्यक्ष इरम फातिमा के परिचयात्मक वक्तव्य से हुआ, जिसके पश्चात सोसाइटी की अध्यक्ष मरियम हाशमी ने छात्रों में शोध एवं सहयोगी वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने वाली संस्था की दृष्टि को साझा किया।
अंत में, विज्ञान सोसाइटी की सचिव बुशरा राशिद ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
यह चार दिवसीय महोत्सव विभिन्न व्याख्यानों, प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं और कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रों को विज्ञान के प्रति उत्साहित करने का प्रयास करेगा।