हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025
घटना की पृष्ठभूमि: भर्ती के दौरान बिगड़ी तबीयत
बिहार के बोधगया (गया जिले) में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीएमपी-3 (बिहार मिलिट्री पुलिस) में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया के दौरान एक 26 वर्षीय युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। युवती इमामगंज थाना क्षेत्र की निवासी है और बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा देने आई थी। हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल बीएमपी परिसर में तैनात एक एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया।
चलती एंबुलेंस में गैंगरेप की वारदात
रास्ते में युवती बेहोश थी। जब वह अस्पताल में होश में आई तो उसने चिकित्सकों को बताया कि रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस में मौजूद 3 से 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया, जब वह अचेत अवस्था में थी।
चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस सक्रिय
अस्पताल प्रशासन ने युवती की बात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मेडिकल जांच कराई और पुलिस को सूचना दी। इस आधार पर पुलिस ने बोधगया थाने में मामला दर्ज कर लिया। एसएसपी आनंद कुमार के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच भी करवाई गई है।
सीसीटीवी फुटेज और जांच प्रक्रिया
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की। एसएसपी ने बताया कि घटना के दो घंटे के भीतर दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि एंबुलेंस में उस समय कौन-कौन लोग मौजूद थे और क्या किसी अन्य की भूमिका भी इसमें शामिल थी।
पीड़िता के बयान से खुलासा: बेहोशी में किया गया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि उसे एंबुलेंस में 3 से 4 लोग नजर आए थे और उसी दौरान, जब वह अचेत अवस्था में थी, तब आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत और मेडिकल जांच के आधार पर मामला गंभीर माना जा रहा है और विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आगे की कार्रवाई जारी
बोधगया थाना पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है। प्राथमिक स्तर पर सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के संकेत पुलिस अधिकारियों ने दिए हैं। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
समाज में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने एंबुलेंस जैसे जनसेवा के वाहन में हुए इस जघन्य अपराध को मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवतियों की सुरक्षा को लेकर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं।