लखनऊ,।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन लखनऊ में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में बैक पेपर प्रणाली समाप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्यपाल ने “समर्थ पोर्टल” के अंतर्गत चल रहे 39 मॉड्यूल के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम तक सभी शैक्षणिक कार्य इसी पोर्टल के माध्यम से संचालित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि समर्थ पोर्टल को प्रभावी बनाने के लिए एक विशेषज्ञ टीम गठित की जाएगी, जिसे पोर्टल अधिकारी प्रशिक्षित करेंगे ताकि सभी विश्वविद्यालय तकनीकी रूप से दक्ष बन सकें। राज्यपाल ने यह भी कहा कि जिन विद्यार्थियों ने फीस जमा करने के बाद प्रवेश नहीं लिया है, उनकी फीस वापसी की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।
आनंदीबेन पटेल ने शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे केवल शिक्षण कार्य तक सीमित न रहें बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाएं, विद्यार्थियों को प्रबंधन का व्यवहारिक ज्ञान दें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करें। बैठक में समर्थ पोर्टल से जुड़ी तकनीकी व प्रक्रियागत समस्याओं और उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे पोर्टल से जुड़े अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहें और समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करें।















