• Home
  • Delhi
  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के घर भाजपा की हाई लेवल मीटिंग, अंता सीट पर सियासी तैयारी तेज
Image

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के घर भाजपा की हाई लेवल मीटिंग, अंता सीट पर सियासी तैयारी तेज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

जयपुर: अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर भाजपा में सियासी तैयारी तेज हो गई है। 11 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को फिर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर गहन चर्चा जारी है। इस बीच शुक्रवार को भाजपा की हाई लेवल मीटिंग पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जयपुर स्थित 13 सिविल लाइन आवास पर हुई।

इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग का उद्देश्य टिकट को लेकर संगठन के भीतर संतुलन बनाना और किसी गुट को असंतुष्ट होने से रोकना था। वहीं खबरें हैं कि वसुंधरा राजे इस सीट पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को उतारने का प्रयास कर रही हैं। अगर उनकी पसंद का उम्मीदवार टिकट पाता है, तो यह संगठन में उनकी राजनीतिक पकड़ को मजबूत साबित करेगा।

भाजपा में इस सीट के लिए रायशुमारी के आधार पर तीन नामों का पैनल तैयार करने की योजना है। इस पैनल को कोर कमेटी की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर इसे दिल्ली हाईकमान को भेजा जाएगा। इसके अलावा सांसद दामोदर अग्रवाल को इस सीट की जिम्मेदारी दी गई है। वे स्थानीय समीकरण और संगठनात्मक फीडबैक जुटाने में लगे हुए हैं।

राजस्थान भाजपा के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि टिकट का अंतिम निर्णय दिल्ली हाईकमान करेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि चुनावी रणनीति में सभी गुटों की सहमति सुनिश्चित हो, ताकि संगठन में कोई असंतोष पैदा न हो। अंता सीट के उपचुनाव का परिणाम इस बात की भी दिशा तय करेगा कि पार्टी में वसुंधरा राजे की पकड़ कितनी प्रभावशाली है।

आगामी समय में यह स्पष्ट होगा कि भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है और अंता विधानसभा का उपचुनाव सियासी दृष्टि से कितना महत्वपूर्ण साबित होगा।

Releated Posts

कर्नाटक HC की फटकार के बाद झुकी सिद्धारमैया सरकार, RSS रूट मार्च को मिली मंजूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कर्नाटक सरकार ने आखिरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चित्तपुर स्थित रूट मार्च को हरी…

ByByHindustan Mirror NewsNov 13, 2025

अल फलाह यूनिवर्सिटी की फंडिंग पर फॉरेंसिक ऑडिट, दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन में NIA-ED की बड़ी कार्रवाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए धमाके की जांच अब शिक्षा जगत तक पहुंच…

ByByHindustan Mirror NewsNov 13, 2025

दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा: 32 कारों से कई शहरों में धमाके की थी साजिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच में खुफिया एजेंसियों ने…

ByByHindustan Mirror NewsNov 13, 2025

पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 एजेंट गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लुधियाना में आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश…

ByByHindustan Mirror NewsNov 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top