हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मा0 विधायक छर्रा ने विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
अलीगढ़ 27 नवंबर 2025 मा0 विधायक छर्रा ठाकुर रवेंद्रपाल सिंह द्वारा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित हो रहीं माननीय विधायक खेल स्पर्धा की विधानसभा क्षेत्र छर्रा की प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर मल्टीपरपज हॉल स्टेडियम अलहदादपुर में किया गया। विभिन्न विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताएं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतरौली जितेंद्र कुमार के निर्देशन में संपन्न हुईं। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी, वालीबाल, बैडमिंटन विधाआंे में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

एथलेटिक्स सब जूनियर पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में यशु कुमार, 800 मीटर दौड़ में प्रभु प्रथम स्थान पर रहे। जबकि सब जूनियर महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पूजा एवं 800 मीटर दौड़ में गरिमा प्रथम स्थान पर रही। जूनियर पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में हर्ष यादव प्रथम एवं 200 मीटर में शिवम प्रथम स्थान पर है। जूनियर महिला वर्ग में 100 मीटर में खुशबू प्रथम एवं 200 मीटर दौड़ में खुशी प्रथम स्थान पर रहीं। सीनियर पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में दिनेश कुमार प्रथम, सनी कुमार द्वितीय एवं अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर पुरुष वर्ग में कबड्डी में मिलोई ग्राम पंचायत प्रथम एवं नानऊ ग्राम पंचायत द्वितीय स्थान पर रही। सब जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस कन्या बमनोई, अकराबाद टीम प्रथम एवं नगला बरी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अंत में माननीय विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी इगलास कपिल कुमार शर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गंगीरी राहुल कुमार एवं व्यायाम प्रशिक्षक डॉ0 राष्ट्र वर्धन लोधी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में अनिल कुमार पाल, अवधेश कुमार, राजकुमार, श्रीमती कुसुम लता, राहुल कुमार उपस्थित रहे।













