• Home
  • अलीगढ
  • एयरफील्ड की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक
Image

एयरफील्ड की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

हवाई क्षेत्र के आसपास साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और पक्षी नियंत्रण को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

अलीगढ़, 16 अप्रैल 2025: अलीगढ़ एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्र में पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एयरफील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और एयरफील्ड के सुचारू संचालन व पर्यावरण संतुलन के मुद्दों पर गंभीर मंथन किया गया।

बैठक में पक्षियों की उपस्थिति पर नियंत्रण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, खुले में मांस विक्रय पर रोक, जलभराव की समस्या, और एयरपोर्ट की सतत निगरानी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एयरफील्ड के आसपास की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए और नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि उड़ानों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। डीएम संजीव रंजन ने दोहराया कि हवाई क्षेत्र की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

बैठक में नगर आयुक्त विनोद कुमार, एडीएम वित्त मीनू राणा, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, जिला आपूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह, अलीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी से एस. एस. अग्रवाल सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस विभाग, सिक्योरिटी एजेंसियों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह बैठक प्रशासन की सतर्कता और हवाई सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे भविष्य में हवाई सेवाओं की सुगमता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

Releated Posts

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (AMUTA) चुनाव: अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला, 23 अप्रैल को होगा मतदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़ – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) शिक्षक संघ (अमुटा) के आगामी चुनाव…

नेशनल हेराल्ड केस: कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा, प्रदर्शन से गरमाया राजनीतिक माहौल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, कानपुर नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों…

सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी 19 अप्रैल को तहसील इगलास में करेंगे जन समस्याओं का निस्तारण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, अलीगढ़, 17 अप्रैल 2025:जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन 19 अप्रैल, शनिवार को तहसील…

सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *