हवाई क्षेत्र के आसपास साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और पक्षी नियंत्रण को लेकर दिए गए सख्त निर्देश
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़, 16 अप्रैल 2025: अलीगढ़ एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्र में पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एयरफील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और एयरफील्ड के सुचारू संचालन व पर्यावरण संतुलन के मुद्दों पर गंभीर मंथन किया गया।
बैठक में पक्षियों की उपस्थिति पर नियंत्रण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, खुले में मांस विक्रय पर रोक, जलभराव की समस्या, और एयरपोर्ट की सतत निगरानी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एयरफील्ड के आसपास की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए और नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि उड़ानों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। डीएम संजीव रंजन ने दोहराया कि हवाई क्षेत्र की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
बैठक में नगर आयुक्त विनोद कुमार, एडीएम वित्त मीनू राणा, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर, जिला आपूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह, अलीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी से एस. एस. अग्रवाल सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस विभाग, सिक्योरिटी एजेंसियों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह बैठक प्रशासन की सतर्कता और हवाई सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे भविष्य में हवाई सेवाओं की सुगमता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।