• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में 5.5 लाख मतदाता ‘एएसडी’ की श्रेणी में चिन्हित,मतदाता सूची से हट सकते हैं बड़े पैमाने पर नाम
Image

अलीगढ़ में 5.5 लाख मतदाता ‘एएसडी’ की श्रेणी में चिन्हित,मतदाता सूची से हट सकते हैं बड़े पैमाने पर नाम

अलीगढ़, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही अलीगढ़ और मुज़फ़्फरनगर में सबसे अधिक फर्जी वोटरों की मौजूदगी की बात कह चुके हैं। इसी बीच विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की ज़मीनी जाँच में बड़ा खुलासा हुआ है। जिले में अब तक लगभग साढ़े पाँच लाख मतदाता ‘एएसडी’ यानी Absent–Shifted–Dead की श्रेणी में आ चुके हैं। यह वह श्रेणी है जिसमें ऐसे मतदाता शामिल होते हैं, जो अनुपस्थित हैं, पते पर नहीं मिल रहे, दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है।

20% मतदाता एएसडी श्रेणी में

जिले में मतदाता संख्या 27,96,379 है। एसआईआर के दौरान बीएलओ द्वारा किए जा रहे सत्यापन में सामने आया है कि करीब 15 से 20 प्रतिशत मतदाता एएसडी की सूची में आ रहे हैं। यदि यही औसत अंतिम सूची तक बना रहा, तो जिले की मतदाता सूची से लगभग 5–5.5 लाख नाम हट सकते हैं। प्रशासन के अनुसार मृतक, अनुपस्थित, पता बदल चुके और डुप्लीकेट मतदाताओं को सटीकता से चिन्हित किया जा रहा है।

कई मतदाता घरों पर मिले ही नहीं

बीएलओ की टीमों ने पाया कि बड़ी संख्या में ऐसे नाम दर्ज हैं जो अब उस पते पर रहते ही नहीं। कई लोग किराए के मकानों से शिफ्ट हो चुके हैं, माइग्रेशन बढ़ा है और कई पुराने रजिस्टरों में मृत लोगों के नाम भी अभी तक दर्ज थे। प्रशासन ने ऐसे मतदाताओं को “अनट्रेस्ड” की श्रेणी में रखा है।

आसपास के जिलों में भी बड़ा आंकड़ा

एटा जिले ने एसआईआर का 100% कार्य पूरा कर लिया है। यहाँ कुल 13,11,967 मतदाताओं में 18% एएसडी मिले।
हाथरस में अब तक करीब डेढ़ लाख एएसडी चिन्हित किए जा चुके हैं — जिसमें 29,000 मृतक, 84,000 शिफ्टेड, 21,000 अनट्रेस्ड और 15,000 डुप्लीकेट हैं।

विधानसभा–वार अलीगढ़ का हाल
  • खैर – 60,446
  • बरौली – 57,430
  • अतरौली – 75,313
  • छरा – 1,12,755
  • कोल – 59,037
  • शहर – 39,025
  • इगलास – 57,562

अतरौली में 472 बूथों में से 104 बीएलओ अभी भी कार्य में पीछे चल रहे हैं, जबकि अब तक 60,513 वोट सत्यापन के बाद काटे जा चुके हैं।

दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 18 जनवरी

डीएम संजीव रंजन के अनुसार जिन मतदाताओं के नाम गलती से हट गए हों, उन्हें राहत देते हुए 18 जनवरी 2026 तक दावा–आपत्ति का अवसर दिया गया है। सभी दावे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 13 दस्तावेजों के आधार पर निस्तारित किए जाएंगे। 27 जनवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।

बीएलओ पर बढ़ता बोझ

कांग्रेस नेताओं ने एसीएम को ज्ञापन देकर बीएलओ पर बढ़ते काम के दबाव को कम करने की मांग की। उनका कहना है कि लगातार सर्वे, सत्यापन और मैपिंग के कारण बीएलओ अपनी दिनचर्या तक नहीं निभा पा रहे।

मतदाताओं से अपील

यदि आप अलीगढ़ के मतदाता हैं, तो अपना नाम अवश्य जांचें:

  • voters.eci.gov.in पर लॉगइन करें
  • या Voter Helpline App से सत्यापन करें
    किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए Form-8 भरें। यह सिर्फ नाम हटाने का अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र को अधिक सटीक और स्वच्छ बनाने का प्रयास है।

Releated Posts

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में निवेश को नई रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई अहम बैठक, निवेश प्रस्तावों की प्रगति पर मंथन अलीगढ़, 22 दिसंबर…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

अलीगढ़ में सैनिक कल्याण से लेकर प्रशासनिक बैठकों तक अहम निर्णय

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 : जिले में भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा आमजन से जुड़ी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ 1 क्लिक पर 18-12-2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जेएन मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में ग्राम-नेगेटिव संक्रमण के बढ़ते खतरे पर व्याख्यान अलीगढ़, 18…

ByByHindustan Mirror NewsDec 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top