अलीगढ़, हिन्दुस्तान मिरर 9 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीमेन्स कालिज द्वारा सर सैयद दिवस समारोह श्रृंखला के तहत आयोजित बास्केट बाल एवं वाॅलीबाल ओपन डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि सहकुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मोहसिन खान द्वारा वीमेन्स कालिज के प्रिन्सिपल प्रोफेसर मसूद अनवर अल्वी, समाज विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर इकराम हुसैन व जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डाक्टर जमील अहमद की उपस्थित में हुआ।

प्रतिभागी टीमों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर मोहसिन खान ने कहा कि इस संस्था के संस्थापक सर सैयद अहमद खान ने शिक्षा के साथ छात्रों की खेलों में सक्रिय भागेदारी पर आरंभ से ही बल दिया। उन्होंने कहा कि न केवल एएमयू के छात्र बल्कि छात्रायें भी शिक्षा व खेल के मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।
उन्होंने छात्राओं से उपलब्ध सुविधाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने का आह्वान किया और कॉलेज में आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए सक्रिय प्रयास किए जाने का आश्वासन भी दिया।
मानद् अतिथि समाज विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर इकराम हुसैन ने कालिज में इस प्रकार की अन्य प्रतियोगितायें आयोजित किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया।
जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डा. जमील अहमद, पूर्व उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद अजीजा रिज्वी व रजिया रिज्वी ने भी उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। उपस्थितजनों का आभार वीमेन्स कालिज की फिजिकल एजूकेशन सेक्शन की इंचार्ज डा. नाजिया खान ने जताया। कार्यक्रम का संचालन नबीला खान व जुनैरिया नसर जाफरी ने किया।
आज के मैचों में वालीबाकल मुकाबले में एएमयू गल्र्स स्कूल की टीम ने आस्था एकाडमी को 25-15, 25-19 से, एएमयू वीमेन्स कालिज ने सिटी गल्र्स स्कूल को 25-17, 25-7 से, एएमयू टीम ने अलबरकात की टीम को 25-11, 25-5 से पराजित किया। जबकि अन्य टीम को वाॅक ओवर मिल गया।
बास्केटबाल मुकाबले में अलबरकात की टीम ने एएमयू सिटी गल्र्स को 12-0 से, राजा महेन्द्र प्रताप यूनीवर्सिटी ने टीकाराम महाविद्यालय को 25-15 से, जेडवीबीए ने इनद ा जोन को 19-4, जेडवीबीए ए ने एएमयू गल्र्स स्कूल को 13-1, डीएवी ने एसएसएसजी को 19-15, एएमयू ने अलबरकात को 20-2 से हराया। एएमयू की ओर से वंशिका ने 6, हर्षल ने 6, लायबा ने 4 तथा हर्षिता ने 2 गोल किये।















