हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 08 दिसंबर 2025 : जिले में बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए श्रम विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया। श्रम विभाग के अधिकारी सुभाष चंद्र, सुमन यादव, असना मुस्तकीम तथा एएचटीयू के सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार की टीम ने विभिन्न कारखानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर, धुलाई केंद्र और अन्य यूनिटों का निरीक्षण किया।

अभियान के दौरान 15 प्रतिष्ठानों से 17 बाल एवं किशोर श्रमिकों को मुक्त कराया गया। टीम ने सभी सेवायोजकों को निर्देश दिए कि भविष्य में 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे या किशोर को कार्य पर न रखें। चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा बाल श्रम पाया गया तो संबंधित सेवायोजकों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिबंध एवं विनियमन अधिनियम 1986 (संशोधित 2016) के तहत सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार वर्ष 2027 तक पूरे प्रदेश को बाल श्रम मुक्त बनाना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभियान लगातार जारी रहेगा और बाल श्रम पर पूर्ण रोक लगाने के लिए विभाग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है।













