हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,
लखनऊ के नगर निगम के निर्धारित पशु समाधि स्थल पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने पालतू डॉगी ‘नेमो’ को अंतिम विदाई दी। डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा कर नेमो के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा:
“आज, मैंने अपने दिल का एक टुकड़ा नगर निगम, लखनऊ के निर्धारित समाधि स्थल पर सुपुर्द-ए-खाक किया।
मिट्टी के नीचे दफन होकर भी वो हमेशा मेरी आत्मा में जीवित रहेगा,
वह पॉजिटिविटी का अंतहीन स्रोत था।
हर एक पूंछ हिलाने पर, उसने दिलों को चंगा किया और जीवन को रौशन किया।
नेमो, तुम्हें शांति मिले।”
पोस्ट में डीजीपी ने नेमो की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें उसे श्रद्धांजलि दी जा रही है। एक तस्वीर में नेमो अपने अंतिम समय में दिख रहा है, जबकि अन्य तस्वीरों में उसे विधिपूर्वक दफनाते हुए देखा जा सकता है।
नेमो के साथ डीजीपी का गहरा भावनात्मक रिश्ता रहा। उन्होंने यह भी कहा कि नेमो उनके जीवन का “अंतहीन स्रोत” था।