उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी में एक छात्र के साथ 50–60 थप्पड़ मारने का shocking मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र बीए एलएलबी सेकंड ईयर का है। 26 अगस्त को अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र को आरोपियों ने साजिशन कार में बैठाकर करीब 45 मिनट तक गालियां दीं, धमकाया और बेरहमी से पीटा। आरोप है कि जान्हवी मिश्रा और आयुष यादव ने मिलकर इस दौरान उसे लगातार थप्पड़ मारे।
घटना की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग विवेक सिंह और मिलाय बनर्जी ने की और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। साथ ही पीड़ित का मोबाइल फोन छीनकर उसकी चैट डिलीट की और तोड़ दिया गया। घटना के दौरान पीड़ित हाल ही में पैर के ऑपरेशन से उभर रहा था और बैसाखी के सहारे चल रहा था। आरोपियों ने धमकी भी दी कि अगर वह दोबारा कॉलेज आया तो यह घटना दोहराई जाएगी।
पीड़ित के पिता मुकेश कुमार की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने जान्हवी मिश्रा, आयुष यादव, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। FIR में आरोपियों पर बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 324(4), 351(3) और 352 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं और उनकी तलाश में दबिश जारी है।
एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया। विश्वविद्यालय ने बयान जारी किया कि छात्र सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अनुशासनहीनता पर शून्य-सहिष्णुता नीति अपनाई जाती है। पुलिस की सक्रिय कार्रवाई और विश्वविद्यालय की सख्ती से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।