• Home
  • UP
  • मदरसा बोर्ड परीक्षा-2026: आवेदन प्रक्रिया और समय-सारिणी जारी
Image

मदरसा बोर्ड परीक्षा-2026: आवेदन प्रक्रिया और समय-सारिणी जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ ने वर्ष 2026 की अरबी-फारसी की मुंशी, मौलवी (सेकेंड्री अरबी-फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेंड्री अरबी-फारसी) परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की विस्तृत समय-सारिणी घोषित कर दी है। इस संबंध में जारी निर्देशों की जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 20 नवम्बर 2025 से शुरू होकर निर्धारित समयसीमा के अनुसार सभी चरण पूरे किए जाएंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा शुल्क जमा करने की अवधि 20 नवम्बर 2025 से 19 दिसम्बर 2025 तक तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2025 निर्धारित है। इसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा आवेदन पत्रों को पोर्टल पर लॉक करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2025 रहेगी।

निर्धारित कार्यवाही के तहत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (डीएमओ) द्वारा संदेहास्पद डाटा वाले आवेदन पत्रों को लॉक करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2025 तय की गई है। इसके पश्चात परीक्षा केंद्र निर्धारण एवं पोर्टल पर संबंधित डाटा फीड करने की प्रक्रिया 26 दिसम्बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक चलेगी।

परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित मदरसों की मैपिंग की अवधि 06 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 रखी गई है। परिषद द्वारा जारी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक और डेस्क-स्लिप 15 जनवरी 2026 को उपलब्ध कराए जाएंगे।

अधिकारी निधि गोस्वामी ने कहा कि परिषद ने सभी मदरसा प्रधानाचार्यों और संबंधित विभागीय अधिकारियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सारिणी का शत-प्रतिशत पालन करें, ताकि परीक्षा वर्ष 2026 की पूरी प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराई जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि समयसीमा का पालन न करने पर आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है, इसलिए सभी संस्थानों को समय रहते सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करनी चाहिए।

Releated Posts

अलर्ट: अलीगढ़ में किरायेदार-नौकरों का सत्यापन शुरू, रोहिंग्या-पाक नागरिकों पर भी कड़ी नजर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली धमाके के बाद खुफिया एजेंसियों ने अलीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर…

ByByHindustan Mirror NewsNov 25, 2025

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 24-11-2025

1. एएमयू प्रोफेसर इजहारुल हक फारूकी का ‘वेस्ट मैनेजमेंट 2025’ में मुख्य व्याख्यान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर…

ByByHindustan Mirror NewsNov 24, 2025

दिसंबर में आधार कार्ड में बड़ा बदलाव: अब केवल फोटो और QR कोड ही दिखेगा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: UIDAI आधार कार्ड से जुड़े सुरक्षा और गोपनीयता को और मजबूत करने की तैयारी कर…

ByByHindustan Mirror NewsNov 24, 2025

आपके सिम कार्ड से हुई धोखाधड़ी में आप भी होंगे जिम्मेदार: DoT की बड़ी चेतावनी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल उपयोगकर्ताओं को साइबर धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों को रोकने के…

ByByHindustan Mirror NewsNov 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top