लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। राजधानी लखनऊ स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन उतना ही प्रेरक था, जितना हास्य से भरपूर। अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने G-20 समिट के बाद सामने आए एक अजब-गजब किस्से का ज़िक्र किया, जिसने सभा में उपस्थित सभी छात्रों और अतिथियों को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास सुंदर सजावट के लिए अनेक गमले लगाए गए थे। लेकिन विडंबना यह रही कि कार्यक्रम के बाद कुछ लोग मर्सिडीज जैसी महंगी कारों में आए और वही गमले उठाकर ले गए।
सीएम योगी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “सोचिए, एक तरफ मर्सिडीज की कीमत और दूसरी तरफ एक गमला! अगर हम कार्रवाई करते तो लोग कहते कि लखनऊ में गमले चोरी के मामले में पकड़ हो रही है, जो शहर की गलत छवि बना देता।” उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर संबंधित लोगों को बुलाया गया और उन्हें अपनी गलती का एहसास कराया गया। उनके इस बयान ने समाज में मूल्यों और नैतिकता पर भी एक गंभीर संदेश छोड़ा।
नवाचार और तकनीक की समझ पर जोर
मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि भविष्य की दुनिया नवाचार और नई सोच की मांग करती है। उन्होंने कहा, “जब हम दुनिया से 10 कदम आगे सोचेंगे, तब दुनिया खुद हमें फॉलो करेगी।” उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भविष्य की अनिवार्य आवश्यकता बताया, लेकिन इसके उपयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी। योगी ने कहा, “AI को आप चलाएं, AI आपको न चलाने लगे।”
पत्नी की भी सुनो—स्वतंत्र देव सिंह का संदेश
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को धैर्य, संयम और समझदारी अपनाने की सीख दी। हास्यपूर्ण अंदाज में उन्होंने कहा, “यदि पत्नी हो, तो उसकी बात जरूर सुनो।” मंच से पूछी गई उनकी पहेली ने छात्रों को खूब गुदगुदाया।
दीक्षांत समारोह में दो बैचों के कुल 5,746 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की गईं।

















