• Home
  • UP
  • मर्सिडीज कार वालों ने चोरी किए गमले: दीक्षांत समारोह में सीएम योगी का दिलचस्प किस्सा
Image

मर्सिडीज कार वालों ने चोरी किए गमले: दीक्षांत समारोह में सीएम योगी का दिलचस्प किस्सा

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। राजधानी लखनऊ स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन उतना ही प्रेरक था, जितना हास्य से भरपूर। अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने G-20 समिट के बाद सामने आए एक अजब-गजब किस्से का ज़िक्र किया, जिसने सभा में उपस्थित सभी छात्रों और अतिथियों को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास सुंदर सजावट के लिए अनेक गमले लगाए गए थे। लेकिन विडंबना यह रही कि कार्यक्रम के बाद कुछ लोग मर्सिडीज जैसी महंगी कारों में आए और वही गमले उठाकर ले गए।

सीएम योगी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “सोचिए, एक तरफ मर्सिडीज की कीमत और दूसरी तरफ एक गमला! अगर हम कार्रवाई करते तो लोग कहते कि लखनऊ में गमले चोरी के मामले में पकड़ हो रही है, जो शहर की गलत छवि बना देता।” उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर संबंधित लोगों को बुलाया गया और उन्हें अपनी गलती का एहसास कराया गया। उनके इस बयान ने समाज में मूल्यों और नैतिकता पर भी एक गंभीर संदेश छोड़ा।

नवाचार और तकनीक की समझ पर जोर

मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि भविष्य की दुनिया नवाचार और नई सोच की मांग करती है। उन्होंने कहा, “जब हम दुनिया से 10 कदम आगे सोचेंगे, तब दुनिया खुद हमें फॉलो करेगी।” उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भविष्य की अनिवार्य आवश्यकता बताया, लेकिन इसके उपयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी। योगी ने कहा, “AI को आप चलाएं, AI आपको न चलाने लगे।”

पत्नी की भी सुनो—स्वतंत्र देव सिंह का संदेश

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को धैर्य, संयम और समझदारी अपनाने की सीख दी। हास्यपूर्ण अंदाज में उन्होंने कहा, “यदि पत्नी हो, तो उसकी बात जरूर सुनो।” मंच से पूछी गई उनकी पहेली ने छात्रों को खूब गुदगुदाया।

दीक्षांत समारोह में दो बैचों के कुल 5,746 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की गईं।

Releated Posts

दिसंबर में आधार कार्ड में बड़ा बदलाव: अब केवल फोटो और QR कोड ही दिखेगा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: UIDAI आधार कार्ड से जुड़े सुरक्षा और गोपनीयता को और मजबूत करने की तैयारी कर…

ByByHindustan Mirror NewsNov 24, 2025

आपके सिम कार्ड से हुई धोखाधड़ी में आप भी होंगे जिम्मेदार: DoT की बड़ी चेतावनी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल उपयोगकर्ताओं को साइबर धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों को रोकने के…

ByByHindustan Mirror NewsNov 24, 2025

अब 20 से कम कर्मचारियों वाली कंपनियों में भी मिलेगी PF सुविधा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छोटे प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई…

ByByHindustan Mirror NewsNov 24, 2025

SIR के दबाव में BLO ने छोड़ी नौकरी, नोएडा की शिक्षिका पिंकी सिंह ने दिया इस्तीफ़ा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नोएडा में सरकारी स्कूल की सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह द्वारा इस्तीफ़ा देने का मामला चर्चा…

ByByHindustan Mirror NewsNov 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top