हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर भारतीय जनता पार्टी विशेष अभियान चलाएगी। इस अभियान का नाम सरदार पटेल -150 वीं जयंती समारोह अभियान रखा गया है, जिसका उद्देश्य सरदार पटेल के एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
अभियान तीन चरणों में चलेगा—31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती से इसकी शुरुआत होगी और 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर इसका समापन किया जाएगा।
अभियान के संबंध में शुक्रवार को अलीगढ़ में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी चौधरी लक्ष्मीनारायण भाग लेंगे। वे पटेल जयंती को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इस दौरान जिला प्रभारी मानवेन्द्र लोधी, जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान तथा सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिनांक – 24 Oct 2025 (शुक्रवार )
समय – 3:30 PM
स्थान – भाजपा जिला कार्यालय ,कयामपुर , अलीगढ़
मुख्य अतिथि – चौ लक्ष्मीनारायण जी प्रभारी मंत्री ( कैबिनेट मंत्री, उप्र सरकार)
सरदार पटेल जयंती अभियान के सह संयोजक एवं भाजपा जिला मंत्री अवध प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कि पूरे जिले में इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
















