• Home
  • बिहार
  • मंत्री राजभर ने दिखाई नाराजगी, बिहार में 153 सीटो पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान
Image

मंत्री राजभर ने दिखाई नाराजगी, बिहार में 153 सीटो पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा गठबंधन से नाराज होकर बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है।

153 सीटों पर मंगलवार को पटना में होगी घोषणा
ओपी राजभर ने कहा कि सुभासपा अब बिहार की करीब 153 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला पार्टी के सम्मान और अस्तित्व की रक्षा के लिए लिया गया है। राजभर ने आरोप लगाया कि एनडीए गठबंधन ने बिहार में सुभासपा को एक भी सीट नहीं दी, जबकि उन्होंने पहले ही संगठन को मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में काफी मेहनत की थी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने बताया कि कल मंगलवार को पटना में प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। उनकी झारखंड मुक्ति मोर्चा और तेज प्रताप यादव के दल से बात भी चल रही हैं।

एनडीए गठबंधन के लिए खड़ी हुई परेशानी
राजभर का यह कदम भाजपा और एनडीए गठबंधन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। माना जा रहा है कि उनकी यह बगावत पूर्वांचल और सीमावर्ती इलाकों में राजनीतिक समीकरण बदल सकती है। राजभर पहले भी गठबंधन की नीतियों को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सीधे तौर पर बिहार में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

यूपी से बिहार तक मची हलचल
सूत्रों के मुताबिक, राजभर आने वाले दिनों में बिहार के कई जिलों का दौरा करेंगे और पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि “हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे, जनता तय करेगी कि सच्चे पिछड़ों की आवाज कौन उठाता है। राजभर के इस रुख से यूपी-बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है। एनडीए अब इस बगावत को कैसे संभालता है, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा

Releated Posts

समस्तीपुर में कचरे में मिलीं हजारों VVPAT पर्चियां, उठे लोकतंत्र की पारदर्शिता पर सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार के समस्तीपुर जिले में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास कचरे में…

बिहार चुनाव 2025: बीजेपी के चार दिग्गजों ने संभाली कमान, 70 रैलियां और 2 रोड शो से गरमाया माहौल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है और अब प्रचार अभियान चरम पर पहुँच…

बिहार चुनाव: पहले चरण में टूटा रिकॉर्ड, 64.64% हुई वोटिंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने नया इतिहास रच दिया। गुरुवार को…

आरजेडी ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रख कर CM पोस्ट छीनी: पीएम मोदी का बिहार में तीखा प्रहार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार के आरा में रविवार को चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top