हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 9 जून 2025
मेरठ/गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर में एक और कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि फत्तेउल्लापुर रोड निवासी युवक मुबस्मीर ने इंस्टाग्राम पर ‘सचिन’ नाम से फर्जी पहचान बनाकर उससे दोस्ती की, फिर मंदिर में शादी रचाई और गर्भवती होने पर मतांतरण का दबाव बनाया।
पीड़िता मूल रूप से बरेली जिले के गुरुनिया थाना क्षेत्र स्थित चटिया पखुनी गांव की रहने वाली है और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र की अनिल भाटी कॉलोनी में रहती है। उसने बताया कि वर्ष 2020 में इंस्टाग्राम पर ‘सचिन’ नामक युवक से उसकी दोस्ती हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और 4 जून 2020 को उन्होंने नोएडा के एक हनुमान मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद मुबस्मीर, सचिन बनकर युवती के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगा।
कुछ समय बाद युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि दो माह के गर्भ के दौरान मुबस्मीर ने अपनी असली पहचान उजागर की और युवती पर मतांतरण का दबाव बनाते हुए 5 लाख रुपये की मांग की। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो 5 मई 2025 को उसने उसके साथ मारपीट की, गहने और 30 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया।
बाद में जानकारी मिली कि 12 मई को मुबस्मीर ने एक मुस्लिम युवती से निकाह कर लिया। जांच में सामने आया कि वह इससे पहले भी तीन हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर मतांतरण करवा चुका है।
पीड़िता ने मेरठ पहुंचकर एसएसपी से शिकायत की। साथ ही महिला आयोग लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीआईजी रेंज, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद लिसाड़ीगेट पुलिस ने मुबस्मीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।