अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नगरायुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने शनिवार को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की चार प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सीवर, पानी या पाइप लाइन डालने के लिए बार-बार सड़क काटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। जितनी सड़क बनानी है, केवल उतनी ही खुदाई की जाएगी और निर्माण पूरा होने के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा।
कल्याण सिंह हेबिटेट सेंटर में हुई समीक्षा बैठक में जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, विद्युत विभाग सहित पैकेज-2 की सड़कों पर काम कर रही एजेंसियों—पीपीएस बिल्डर्स, अमित ट्रेडर्स, इको ग्रीन और एबी इंफ्राजोंन—को नगरायुक्त ने सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम ग्रिड मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानक से कम गुणवत्ता स्वीकार्य नहीं होगी।
नगरायुक्त ने बताया कि सड़कों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करने के लिए विद्युत पोल व तारों की शिफ्टिंग, अतिक्रमण हटाने, चौड़ीकरण, लाइटिंग और फुटपाथ कार्यों की समय-सीमा तय की जा रही है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बारिश से पहले छह माह के भीतर चारों सड़कों की मुख्य लेन जनता के उपयोग लायक तैयार हो जाए।
फेज-2 के अंतर्गत चार सड़कों पर लगभग पौन दो अरब रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें मेन रोड से फायर स्टेशन तक 1.340 किमी सड़क (2977.30 लाख), एडीए ऑफिस से क्वार्सी बाईपास तक 1.462 किमी सड़क (2377.30 लाख), कृषि फार्म चुंगी से ख्वाजा गार्डन तक 1.830 किमी सड़क (2509.97 लाख) तथा जीटी रोड छर्रा अड्डा से बोनेर कट तक 5.200 किमी सड़क (9379.78 लाख) शामिल हैं।
नगर निगम के मुख्य अभियंता वी.के. सिंह, अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल, जल निगम के अधिशासी अभियंता सुनील सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। नगरायुक्त ने अंत में कहा कि शहर की स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।















