• Home
  • अलीगढ
  • राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को: लंबित मामलों के त्वरित समाधान का सुनहरा अवसर
Image

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को: लंबित मामलों के त्वरित समाधान का सुनहरा अवसर

अलीगढ़, 11 अप्रैल 2025 — माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला न्यायालय अलीगढ़, तहसील एवं बाह्य स्थित न्यायालयों में 10 मई, शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की अगुवाई माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार के निर्देशन में की जाएगी।

पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के लंबित व प्रीलिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा।

लोक अदालत में जिन मामलों का निस्तारण किया जाएगा, वे हैं:

  • फौजदारी के शमनीय वाद
  • धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वाद (चेक बाउंस के मामले)
  • धन वसूली वाद
  • मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद (MACT)
  • श्रम से संबंधित वाद
  • विद्युत अधिनियम एवं जलकर से संबंधित वाद
  • पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद
  • भूमि अर्जन एवं सेवा से संबंधित वाद
  • अन्य दीवानी वाद और छोटे-छोटे लंबित मामले

इसके अतिरिक्त, बैंकों, वित्तीय संस्थाओं एवं विभिन्न विभागों में लंबित प्रीलिटिगेशन स्तर के वाद भी इस लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जाएंगे।

वादकारियों से अनुरोध:

श्री श्रीवास्तव ने वादकारियों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति या पक्ष अपने लंबित मामलों का समाधान राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हैं, वे सम्बंधित न्यायालय या कार्यालय में नियत तिथि से पूर्व प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें, ताकि उनके मामलों को लोक अदालत में सम्मिलित किया जा सके।

Releated Posts

अलीगढ़: छर्रा के नगला नत्थू गांव में आवारा कुत्तों का कहर

हमलों में दर्जनभर बच्चे घायल, एक मासूम की दर्दनाक मौत गांव में फैली दहशत, मासूम की मौत से…

अलीगढ़ से वृंदावन तक गूंजा श्री अक्रूर जी महाराज का जयघोष, शोभायात्रा व सेवा कार्यों से मनाई गई 27वीं जयंती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:अलीगढ़, अलीगढ़/वृंदावन:श्री अक्रूर जी महाराज की 27वीं जयंती के अवसर पर अलीगढ़ से लेकर…

अलीगढ़ दौरे पर अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला: बोले- भाजपा नफरत और नकारात्मकता की राह पर चल रही है

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:अलीगढ़, अलीगढ़ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री…

दिव्यांगजन के लिए दुकान निर्माण व संचालन योजना: 25,000 रुपये तक की सहायता, जानें आवेदन की प्रक्रिया

अलीगढ़, 11 अप्रैल 2025:दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने दिव्यांग व्यक्तियों के स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुकान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *