• Home
  • गोरखपुर
  • गोरखपुर में जीआईएस सर्वे के बाद 12,189 नई संपत्तियां चिन्हित, कर निर्धारण को लेकर नोटिस जारी
Image

गोरखपुर में जीआईएस सर्वे के बाद 12,189 नई संपत्तियां चिन्हित, कर निर्धारण को लेकर नोटिस जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,

गोरखपुर।
नगर निगम की ओर से किए गए जीआईएस (GIS) सर्वे के बाद गोरखपुर में संपत्ति कर को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्वे के बाद 68 वार्डों में 12,189 नई संपत्तियां चिन्हित की गई हैं, जिन्हें अब वित्तीय वर्ष 2023-24 से संपत्ति कर देना होगा। नगर निगम ने इन संपत्ति मालिकों को कर निर्धारण के लिए नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कर से पहले देना होगा मूल्यांकन शुल्क

नवचिह्नित संपत्तियों पर कर लगाने से पहले संबंधित मालिकों को संपत्ति मूल्यांकन शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क संपत्ति के नामांकन और बैनामा के दस्तावेजों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। निगम के अनुसार, कर निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही संपत्ति कर जमा किया जा सकता है।

कर में बढ़ोतरी को लेकर आपत्तियां

जीआईएस सर्वे के बाद जिन 68 वार्डों में सर्वेक्षण हुआ, वहां पहले से मौजूद संपत्तियों के कर में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इस बढ़ोतरी के खिलाफ कई लोगों ने नगर निगम में आपत्तियां दर्ज कराई हैं। बावजूद इसके, निगम ने नए कर निर्धारण के आधार पर सभी को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।

40 हजार मकानों का कर पुनर्निर्धारित

अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा के अनुसार, शहर में 40,000 मकान ऐसे हैं जिनके संपत्ति कर में संशोधन किया गया है। निगम इन सभी संपत्तियों के मालिकों को भी नोटिस भेज रहा है, ताकि तय समय सीमा में कर जमा किया जा सके।

निगम कार्यालय में बढ़ी भीड़

नए नोटिस जारी होने के बाद नगर निगम कार्यालय में करदाताओं की भीड़ बढ़ गई है। लोग कर निर्धारण शुल्क व दस्तावेजों के साथ पहुंच रहे हैं, ताकि कर जमा करने की प्रक्रिया समय से पूरी कर सकें।

Releated Posts

गोरखपुर: गृह प्रवेश और जनेऊ के चार दिन बाद युवक ने किया आत्महत्या, वीडियो बनाकर खाया जहर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) – जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के खजुरगांवा गांव में…

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘TARANG’ सांस्कृतिक गतिविधि केंद्र का गठन, छात्रों की रचनात्मकता को मिलेगा नया मंच

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025,गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक कुलपति प्रो. पूनम टंडन…

गोरखपुर में ED की छापेमारी खत्म, सियासी हलचल तेज!

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 अप्रैल: 2025:गोरखपुर, गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र स्थित विनय शंकर तिवारी के धर्मशाला आवास पर…

गोरखपुर: भीषण आग में जलकर राख हुईं चार दुकानें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 मार्च: गोरखपुर, खजनी: गोरखपुर के खजनी कस्बे में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *