हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली। त्योहारों के दौरान भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने देश के 76 प्रमुख स्टेशनों पर आधुनिक होल्डिंग एरिया बनाने के आदेश जारी किए हैं। इससे यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए स्टेशन के अंदर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
वर्तमान में दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, पटना, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, झांसी, बनारस, मुंबई और गया जैसे बड़े स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है, जबकि अन्य स्टेशनों पर अगले वर्ष तक तैयार हो जाएगी।
इन होल्डिंग एरिया में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छ शौचालय और खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मोबाइल अनारक्षित टिकट प्रणाली से यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी। प्लेटफॉर्म पर केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनकी ट्रेन आने वाली है, जिससे भीड़ और भगदड़ की संभावना कम होगी।
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छठ पूजा के लिए 10,700 विशेष ट्रेनें चलाई हैं। भीड़ बढ़ने पर 3,000 अतिरिक्त ट्रेनें भी तुरंत चलाई जाएंगी। इस बार बिहार के 28 स्टेशनों को विशेष भीड़ प्रबंधन योजना में शामिल किया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने एआई आधारित निगरानी कैमरे, सामान स्कैनर और बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है। मंडल, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर त्रिस्तरीय निगरानी की जा रही है। रेल भवन के वॉर रूम से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यात्रियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
इस कदम से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण में सुधार होगा, यात्रियों को सुविधाजनक अनुभव मिलेगा और त्योहारी यात्रा अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनेगी।













