अलीगढ़, 24 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने ब्लॉक धपीपुर स्थित मुख्यमंत्री पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायत सिकंदरपुर का दौरा किया। यह दौरा ग्राम पंचायतों में सुशासन, पारदर्शिता और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।

जिलाधिकारी ने पंचायत भवन का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने पंचायत सचिवालय की साफ-सफाई, फाइल प्रबंधन, ग्रामसभा रजिस्टर, योजनाओं के अभिलेख एवं पंचायत सचिव के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन परिसर में शहतूत का पौधा भी रोपित किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की तत्परता और पाठ्यक्रम के संचालन पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई, शैक्षणिक रुचियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी संवाद किया।

ग्रामवासियों से संवाद के दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा, “मुख्यमंत्री पुरस्कार प्राप्त करना ग्राम पंचायत सिकंदरपुर की उत्कृष्ट कार्यशैली और जनहित में प्रभावी क्रियान्वयन का प्रतीक है। अन्य ग्राम पंचायतों को भी इससे प्रेरणा लेकर अपने गांवों को विकसित बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करने चाहिए।”
उन्होंने कहा कि ग्राम सिकंदरपुर आदर्श ग्राम की दिशा में अग्रसर है, और इसके कार्य मॉडल को अन्य गांवों में अपनाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने पंचायत सचिवालय की बेहतर कार्यप्रणाली, समयबद्ध योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्राम प्रधान कल्पना सिंह व उनकी टीम की सराहना की।
पंचायत सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का समय पर लाभ दिलाना अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण:
- श्री प्रखर कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी
- श्री मोहम्मद राशिद, जिला पंचायतीराज अधिकारी
- श्री राहुल वर्मा, खंड विकास अधिकारी
- श्री संदीप कुमार, एडी सूचना
- श्रीमती कल्पना सिंह, ग्राम प्रधान
- श्री बंटी सिंह, प्रधान प्रतिनिधि
- श्रीमती चारु शर्मा, विद्यालय प्रधानाध्यापक
- श्रीमती सोनम चौहान, सहायक अध्यापक
- श्रीमती पूनम लता, शिक्षा मित्र
- अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी
जिलाधिकारी द्वारा की गई यह पहल न केवल ग्राम सिकंदरपुर को गौरवांवित करती है, बल्कि अन्य ग्राम पंचायतों के लिए एक मॉडल के रूप में उभरती है, जिससे पंचायत स्तर पर सुशासन और जनकल्याण को नई दिशा मिलती है।