हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025
राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से अब तक 6 बच्चों की मौत हो चुकी है। यह हादसा गुरुवार सुबह उस वक्त हुआ, जब बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक पूरी छत भरभरा कर गिर गई, जिससे कई बच्चे मलबे के नीचे दब गए।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 10 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है, लेकिन मलबे में अभी भी कुछ बच्चों के दबे होने की आशंका है।
स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। जेसीबी मशीनों और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
हादसे के पीछे स्कूल भवन की जर्जर स्थिति को वजह माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि कई बार मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है।
पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह हादसा प्रशासन की लापरवाही और जर्जर स्कूल भवनों की अनदेखी की बड़ी कीमत के रूप में देखा जा रहा है।