हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ चिलुआताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिउटहा पुल के पास एक युवक और एक युवती के अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
घटनास्थल पर मिली सल्फास की शीशी और स्कूटी
स्थानीय ग्रामीणों ने जब पुल के पास दो शवों को पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चिलुआताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
युवती के पास से सल्फास की एक शीशी और कुछ दवाएं बरामद की गई हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घटनास्थल से एक स्कूटी भी बरामद हुई है जिसकी चाबी शवों के पास ही गिरी हुई थी।
स्कूटी के नंबर से हुई युवक की पहचान
पुलिस ने घटनास्थल से मिली स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर पता लगाया कि यह स्कूटी अयोध्या के रामनगर कॉलोनी निवासी मनीष गिरधारी लाल शर्मा की है। इससे युवक की पहचान की दिशा में पुलिस को अहम सुराग मिला है। हालांकि, युवती की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या, आत्महत्या या फिर किसी और साजिश की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।