• Home
  • Delhi
  • दीपावली पर रेलवे ने दिया नौकरी का तोहफा, 5800 पदों पर निकली वैकेंसी
Image

दीपावली पर रेलवे ने दिया नौकरी का तोहफा, 5800 पदों पर निकली वैकेंसी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC यानी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत ग्रेजुएट लेवल पर 5800 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसमें स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। इन पदों पर सैलरी 25 हजार से 1 लाख रुपये तक मिलेगी। साथ ही ट्रैवल अलाउंस और पेंशन की सुविधा भी दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होगी और अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 रखी गई है। उम्मीदवार अपने जोन की आधिकारिक वेबसाइट — जैसे rrbahmedabad.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbbhopal.gov.in, rrbranchi.gov.in, rrbgkp.gov.in आदि — पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को अपने जोन का चयन सावधानीपूर्वक करना होगा, गलत जोन भरने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है। स्टेशन मास्टर के लिए साइंस या कॉमर्स ग्रेजुएट और क्लर्क पद के लिए आर्ट्स ग्रेजुएट भी पात्र हैं। फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं, बस कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरूरी है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष रखी गई है। SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष और EWS/PWD वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

फीस और चयन प्रक्रिया
आवेदन शुल्क जनरल/OBC के लिए ₹500, SC/ST के लिए ₹250, जबकि महिलाओं व PWD उम्मीदवारों के लिए निशुल्क है। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी — पहले CBT-1 (100 अंक) जिसमें जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्न होंगे। इसके बाद CBT-2 (120 अंक) और स्किल/टाइपिंग टेस्ट होगा। नेगेटिव मार्किंग 1/3 रखी गई है। अंतिम मेरिट CBT-2 और स्किल टेस्ट के आधार पर बनेगी।

देशभर के उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है, इसलिए अपने जोन की वेबसाइट पर जाकर समय से आवेदन करें और तैयारी शुरू कर दें।

Releated Posts

समस्तीपुर में कचरे में मिलीं हजारों VVPAT पर्चियां, उठे लोकतंत्र की पारदर्शिता पर सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बिहार के समस्तीपुर जिले में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास कचरे में…

संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक, फिर हंगामेदार रहने के आसार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली, 8 नवम्बर। संसद का शीतकालीन सत्र इस बार 1 दिसंबर से 19 दिसंबर…

31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से करें लिंक, वरना पैन हो जाएगा डीएक्टिवेट

सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है।…

भारत को मिली बड़ी राहत: साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top