• Home
  • Delhi
  • बिहार चुनाव: पहले चरण में टूटा रिकॉर्ड, 64.64% हुई वोटिंग
Image

बिहार चुनाव: पहले चरण में टूटा रिकॉर्ड, 64.64% हुई वोटिंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं ने नया इतिहास रच दिया। गुरुवार को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में 64.64 प्रतिशत वोट पड़े, जो अब तक का सर्वाधिक मतदान है। यह 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले लगभग 8 प्रतिशत अधिक है।

सबसे ज्यादा मतदान मुजफ्फरपुर में 70.96%, जबकि सबसे कम पटना में 57.93% रहा। राज्य में 45,341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार आंकड़ा 1–2 फीसदी और बढ़ सकता है।

1951 से अब तक बिहार में हुए सभी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कभी भी इतना मतदान नहीं हुआ था। 1951 के विधानसभा चुनाव में 42.6% मतदान हुआ था, जबकि 2000 में यह 62.57% था। इस बार का आंकड़ा इन सभी रिकॉर्ड्स को पार कर गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार ने देश को नई राह दिखाई है—“1951 के बाद सर्वाधिक वोटिंग, लोकतंत्र जीता।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “पहले चरण में एनडीए को भारी बढ़त मिली है, जनता में जोश है।”

पहले चरण के बाद अब सभी की निगाहें दूसरे चरण पर टिक गई हैं, जहां एक बार फिर मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है। पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है।

Releated Posts

भारत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी! 2047 तक सौर कचरे से भरेगी झोली

देश में तेजी से सौर ऊर्जा का विस्तार हो रहा है। गांव से लेकर शहरों तक लोग सौर…

ट्रंप बोले– पीएम मोदी मेरे दोस्त, जल्द करूंगा भारत का दौरा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें “महान व्यक्ति…

सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई: सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11 करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ‘वनएक्सबेट’ (1xBet) से जुड़े मनी…

इस्लाम के खिलाफ नहीं वंदे मातरम पढ़ना: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का बड़ा बयान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के राष्ट्रीय संयोजक एस.के. मुद्दीन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top