हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ 21 नवंबर 2025 : जिले में आंगनवाड़ी सहायिका (हेल्पर) के 907 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 03 दिसंबर 2025 की मध्य रात्रि 12 बजे तक विभागीय वेबसाइट upanganwadibharti.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन या डाक द्वारा भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

सीडीओ ने बताया कि इन पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र हैं। शैक्षिक योग्यता में न्यूनतम इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष प्रमाणपत्र अनिवार्य है, जबकि अधिकतम शैक्षिक योग्यता परास्नातक के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। आवेदनकर्ता की आयु 01 जुलाई 2025 को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु के प्रमाण हेतु हाई स्कूल अंकपत्र या प्रमाणपत्र में दर्ज जन्मतिथि ही मान्य होगी।
चयन प्रक्रिया में उसी ग्राम सभा या शहरी वार्ड की निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। विधवा अभ्यर्थियों के लिए नगर निकाय या ग्राम पंचायत द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण–पत्र और परिवार रजिस्टर की प्रमाणित प्रति आवश्यक होगी, जबकि तलाकशुदा या परित्यक्ता अभ्यर्थियों के लिए माननीय न्यायालय द्वारा जारी विधिक आदेश मान्य होंगे। यदि उपरोक्त श्रेणी की अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होती हैं, तो बीपीएल परिवार की अन्य महिलाओं को मौका दिया जाएगा। इसके बाद एपीएल परिवार की महिला अभ्यर्थियां पात्र मानी जाएंगी।
निवास व जाति प्रमाण–पत्र केवल तहसील से ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त होने चाहिए, जिनका ऑनलाइन सत्यापन संभव हो। आय प्रमाण–पत्र भी शासनादेश के अनुरूप सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत होना आवश्यक है। आवेदिका को सभी अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित, साफ और पठनीय प्रतियां ऑनलाइन अपलोड करनी होंगी।
आवेदन प्रक्रिया में किसी कठिनाई की स्थिति में संबंधित विकासखंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय कक्ष संख्या 04 में हेल्प डेस्क पर सहायता उपलब्ध है। अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7007111146 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।

















