हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 08 दिसंबर 2025 : केनरा बैंक और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) धनीपुर ग्रामीण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बन रहा है। संस्थान द्वारा ग्रामीण युवाओं और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें स्व-रोजगार के लिए सक्षम बनाया जा रहा है।
आरसेटी से प्रशिक्षण पाने वाले अधिकांश लाभार्थी पहले न तो कौशलयुक्त थे और न ही आर्थिक रूप से सक्षम। प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्व-रोजगार स्थापित करने का प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसकी मदद से वे बैंक से शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कम ब्याज पर ऋण प्राप्त कर रहे हैं। इससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है, बल्कि अनेक परिवार आर्थिक रूप से सक्षम बन रहे हैं।
संस्थान में प्रशिक्षण अवधि के दौरान चाय, भोजन, यूनिफॉर्म और अध्ययन सामग्री भी पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी अभ्यर्थी आर्थिक अभाव के कारण प्रशिक्षण से वंचित न रह जाए। संस्थान ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में नई राह दिखा रहा है।
आगामी दिनों में संस्थान में पशुपालन, पापड़-अचार निर्माण, मोबाइल रिपेयरिंग और ग्रामीण राजमिस्त्री जैसे कई उपयोगी कोर्स शुरू किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, राशन कार्ड या स्वयं सहायता समूह से संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
सरकार और केनरा बैंक की इस संयुक्त पहल ने क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करते हुए बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं को सफल व्यवसायी बनने का अवसर प्रदान किया है। प्रशिक्षण प्राप्त कर कई ग्रामीण अपनी आजीविका स्वयं शुरू कर चुके हैं और उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।













